Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है। कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस प्रीता और करण के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। लेकिन एक बार प्रीता करण की हरकतों से नाराज हो जाती है और उसे चेतावनी देते हुए कहती है कि किसी दिन मुझे तुम्हारी बात बुरी लग गई तो बड़ा पछताओगे।

प्रीता, करण से कहती है कि आज के बाद अगर तुमने मेरे साथ कोई ऐसा मजाक किया जिससे मेरा दिल दुखे तो समझ लेना मैं तुमसे कभी बात नही करुंगी। दरअसल प्रीता जब करण को फोन करती है तो करण उसके फोन को लाउड स्पीकर पर कर देता है। इस दौरान करण के आस-पास के लोग प्रीता और करण की बातचीत को सुन लेते हैं। प्रीता को इस बात का अंदाजा नही होता है कि उसका फोन करण ने लाउड स्पीकर पर रखा हुआ है जिसके चलते वो करण को बहुत कुछ बोल देती है।

प्रीता को जब इस बात का पता चलता है कि करण ने उसके साथ एक और शरारत करते हुए सबके सामने उसे नीचा दिखाया है तो वो भड़क जाती है। वहीं प्रीता की बात सुनकर करण हंसता है और कहता है कि मैं तो बस लोगों को सुना रहा था कि तुम मुझसे कैसे बात करती हो। प्रीता करण की ओर देखती है और कुछ कहने ही वाली होती है कि करण का भाई वहां पर आ जाता है। प्रीता करण के भाई के सामने भी उसपर तंज कसने में पीछे नही हटती और जमकर करण को ताने मारती है। प्रीता की बातों को सुनकर करण हंसता है और मुस्कुराकर चला जाता है।

प्रीता करण से प्यार तो करती है लेकिन उसे खुदको ये नही पता होता है कि वो करण से प्यार करती है। बिल्कुल यही हाल करण का होता है वो प्रीता के साथ हंसना-खेलना तो पसंद करता है लेकिन इस बात से पूरी तरह से अंजान होता है कि वो अपना दिल प्रीता को दे चुका है। फिलहाल लॉकडाउन के चलते कुंडली भाग्य की शुटिंग रोक दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे भारत में 17 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है।