Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस प्रीता और करण के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। कुंडली भाग्य की कहानी तब दिलचस्प मोड़ ले लेती है जब करण और प्रीता एक दूसरे पर ताने कसते हुए प्यार जताते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला लूथरा और अरोड़ा परिवार के बीच हो रहे क्रिकेट मैच के दौरान जब करण प्रीता से पूछ लेता है कि क्या तुम मुझसे प्यार तो नही करती।

दरअसल क्रिकेट मैच के दौरान प्रीता की टीम जल्दी आउट हो जाती है। प्रीता के टीम की हालत खराब होता देख करण खूब खुश होता है और जमकर ताने मारता है। ऐसे में प्रीता, करण से कहती हैं कि ज्यादा खुश होने की आवश्यकता नही है क्योंकि तुम्हारी टीम इतने भी रन नही बना पाएगी जितना हमने बनाया है। इतना कहकर प्रीता पानी पीने के लिए किचन में चली जाती है।

प्रीता को पानी पीता देख करण उससे पानी लाने के लिए कहता है। इस दौरान करण बातों बातों में प्रीता से पूछ लेता है कि क्या वो उसके प्यार में तो नही पड़ गई है। हालांकि प्रीता उस वक्त करण की बातों को मजाक की तरह लेती है जिसपर करण कहता है कि बहुत जल्द प्रीता को उसकी सेवा करनी होगी तो जितनी जल्दी हो उसकी आदत डाल ले। प्रीता गुस्से से करण की ओर देखती है और फिर वहां से चली जाती है वहीं दूसरी तरफ प्रीता को देखकर करण मुस्कुरा देता है।

कुंडली भाग्य में प्रीता करण से प्यार तो करती है लेकिन उसे खुदको ये नही पता होता है कि वो करण से प्यार करती है। बिल्कुल यही हाल करण का होता है वो प्रीता के साथ हंसना-खेलना तो पसंद करता है लेकिन इस बात से पूरी तरह से अंजान होता है कि वो अपना दिल प्रीता को दे चुका है। फिलहाल लॉकडाउन के चलते कुंडली भाग्य की शुटिंग रोक दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे भारत में 17 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है।