Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस प्रीता और करण के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को देखना काफी पसंद करते हैं। कुंडली भाग्य की कहानी उस वक्त रोचक मोड़ ले लेती है जब करण और प्रीता के बीच प्यार भरी अनबन दोनों के दिल में एक दूसरे के लिए अपार प्रेम भर देती है। दरअसल होता यूं है कि करण, प्रीता को उसके घर ड्रॉप करने जाता है। प्रीता, करण से घर छोड़ने के लिए शुक्रिया कहती है।

करण, प्रीता से कहता है कि तुम्हारी और मेरे भाई की आदत बिल्कुल एक जैसी है हर बात के लिए शुक्रिया, हर बात के लिए सॉरी। प्रीता करण से कहती है कि ये तो अच्छी बात है इससे संस्कार का पता चलता है और आपके भाई ऋषभ जी भी काफी संस्कारी हैं। प्रीता की बात सुनकर करण गाड़ी से उतरते हुए कहता है कि मैं किसी से कम हूं क्या। करण गाड़ी से उतरता है प्रीता के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलता है और कहता है कि देखा मेरे संस्कार।

वहीं प्रीता का कपड़ा करण के गाड़ी के दरवाजे में अटक जाता है। करण उसकी मदद करने की कोशिश करता है लेकिन प्रीता उसे मना कर देती है। प्रीता बहुत कोशिश करती है लेकिन वो अपना कपड़ा नही निकाल पाती। आखिरकार बीच सड़क पर उसे करण से मदद के लिए गुहार लगानी पड़ती है। करण इस बार भी प्रीता का हाथ थामने में पीछे नही हटता और उसकी मदद करता है।

वहीं इससे पहले करण और प्रीता काफी मस्ती करके आ रहे होते हैं। बता दें कि प्रीता करण से बेहद प्यार करती है लेकिन उसे खुदको ये नही पता होता है कि वो करण से प्यार करती है। बिल्कुल यही हाल करण का होता है वो प्रीता के साथ हंसना-खेलना तो पसंद करता है लेकिन इस बात से पूरी तरह से अंजान होता है कि वो अपना दिल प्रीता को दे चुका है। फिलहाल लॉकडाउन के चलते कुंडली भाग्य की शुटिंग रोक दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है।