Kundali Bhagya August 26, 2019 Preview: ‘कुंडली भाग्य’ में इन दिनों दिलचस्प मोड़ आया है। लंबे वक्त से प्रीता और करण की शादी का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है। शो के नए ट्रैक को देखकर ऐसा लग रहा है कि करण-प्रीता जल्द ही पति-पत्नी बनने जा रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि करण-प्रीता सात फेरे लेने वाले हैं। जहां करण-प्रीता के मिलन से फैन्स उत्साहित हैं तो वहीं शो में आने वाले नए ट्विस्ट से दर्शक हैरान भी हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण-प्रीता सात फेरे लेने के लिए खड़े होते हैं। वैसे ही पीछे से भेष बदलकर पृथ्वी आ जाता है।

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि करण और प्रीता बस फेरे लेने ही वाले होते हैं, तभी पृथ्वी की एंट्री हो जाती है। करण की नजर पृथ्वी पर पड़ती है। सरदार का अवतार लिए पृथ्वी को करण पहचान जाता है। वहीं करण का हाथ पकड़कर प्रीता को कुछ अजीब फील होता है। वहीं प्रोमो में आगे दिखाया जाता है कि रिषभ की कार की टक्कर दूसरी कार से हो जाती है। इस एक्सीडेंट में रिषभ बुरी तरह से जख्मी हो जाता है।

https://www.instagram.com/p/B1iCd6cBjIb/

शो के नए ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि महेश कोमा से बाहर आ गया है। महेश पृथ्वी और प्रीता की शादी किसी भी कीमत पर रोकने के लिए कहता है। कृतिका रिषभ को कॉल कर बताती है कि महेश कोमा से बाहर आ गए हैं और वह शादी को रोकना चाहते हैं। ऐसे में आनन-फानन में रिषभ प्रीता की शादी को रोकने के लिए निकल जाता है। वहीं सैमी को लगता है कि रिषभ को करण के प्लान के बारे में जानकारी है। बिजी पृथ्वी को रोकने के लिए उसका बॉक्स चोरी करने का प्लान बनाती हैं। वहीं पंडित प्रीता और करण को सात फेरे लेने के लिए खड़े होने के लिए कहते हैं।

https://www.instagram.com/p/B1h_ZQ7pFp4/

दर्शकों के मन में सवाल है कि क्या करण और प्रीता की होगी शादी? क्या पृथ्वी के प्लान से कभी नहीं हो पाएगा करण और प्रीता का मिलन? प्रीता के सामने आएगी करण की सच्चाई तो कैसे करेगी वह रिएक्ट?

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)