kundali Bhagya 22 August 2019 Serial Update: ‘कुंडली भाग्य’ में बीते दिनों कुछ दिनों से हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। फिलहाल शो के नए ट्विस्ट से लग रहा है कि आने वाले दिनों में अभी ट्विस्ट एंड टर्न्स जारी रहेंगे। शो का आने वाला एपिसोड दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ा सकता है। दरअसल लंबे वक्त से शर्लिन-पृथ्वी की सच्चाई के सामने आने का इंतजार कर रहे फैन्स शो के लेटेस्ट ट्रैक से बेहद खुश हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में रिषभ के सामने पृथ्वी की सच्चाई आने वाली है।
जानकी पृथ्वी को पहचान लेती है और उसपर हाथ उठाने की कोशिश करती है। रिषभ को इस की जानकारी होती है कि महेश के एक्सीडेंट के पीछे पृथ्वी का हाथ है। रिषभ अपने पिता की इस हालत को देखकर इमोशनल हो जाता है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर रिषभ कैसे करेगा रिएक्ट? जब उसके सामने आएगा शर्लिन का सच। शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पृथ्वी को फोन फर बात करते हुए जानकी सुनती है।
https://www.instagram.com/p/B1cpCDAhhjC/
जानकी को पता चल जाता है कि पृथ्वी प्रीता-करण की शादी में अवतार बदलकर आया है। तभी जानकी उसे पीछे से लैंप के जरिए वार करने का फैसला लेती है। जैसे ही जानकी उसपर लैंप मारने वाली होती है, तभी पृथ्वी पीछे मुड़ जाता है। इस दौरान ही रिषभ को कुछ पता चलता है और वह गुस्से से लाल हो जाता है और कहता है कि वह पृथ्वी को नहीं छोड़ेगा।
क्या रिषभ प्रीता-करण की शादी में खड़ी करेगा मुश्किलें? क्या शर्लिन और पृथ्वी की जिंदगी में टूटने वाला है मुश्किलों का पहाड़? क्या महेश के एक्सीडेंट का राज आएगा परिवार के सामने? जैसे तमाम सवालों को जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।
(और Entertainment News पढ़ें)