Kundali Bhagya, 9 Oct, Serial New Episode: कुंडली भाग्य में इस वक्त कहानी काफी रोमांच मोड़ पर आ पहुंची है। करण और प्रीता बाहर से एक दूसरे से बेहद नफरत करते दिख रहे हैं। लेकिन धीरे धीरे करण फिर से प्रीता पर मोहित होता दिख रहा है। वजह है कि प्रीता अपने सच्चे मन से सबकी मदद करती है, उसका ये रवैया करण को हर बार भा जाता है। इस बार भी प्रीता ने कई लोगों की जान बचाई। दरअसल कहानी में दिखाया जाता है कि करण और प्रीता एक मॉल में आतंकियों के घेरे में आ फंसते हैं।
ऐसे में कई लोगों की जानें आतंकवादियों की बंदूक के निशाने पर होती हैं। प्रीता और करण उस वक्त एकांत में होते हैं और बाहर के हालातों के बारे में समझने की कोशिश करते हैं। तभी प्रीता बाहर जाने की जिद करती है। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता करण को कहेगी कि वह उसे बाहर जाने दे, लोगों की जान खतरे में हैं। लेकिन करण उसे बाहर जाने नहीं देगा इस बीच दोनों में गुत्थमगुत्था होगी। प्रीता करण से कहेगी कि तुम होते कौन हो मुझे रोकने वाले । तो वहीं करण कहेगा कि मैं तुम्हारी जान खतरे में नहीं डाल सकता। लेकिन प्रीता करण की बात नहीं मानेगी और कूद पड़ेगी आतंकवादियों के बीच। आगे क्या होगा जानिए..
कुडंली भाग्य में दिखाया जा रहा है कि शो में ऐसे हालात बन गए हैं कि करण, प्रीता की ओर खींचा चला जा रहा है। वहीं प्रीता भी न चाहते हुए भी कहीं न कहीं करण से प्यार करने लगी है।
कुडंली भाग्य के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर आतंकवादी होटल में जन्मदिन की पार्टी का दिखावा करते हैं। साथ ही सभी को चेतावनी देते हैं कि अगर किसी ने पुलिस को कुछ भी बताया तो वो रेणुका के बेटे को जान से मार देंगे।
प्रीता करण से कितनी मोहब्बत करता है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि जब एक आतंकी ने प्रीता पर हाथ उठाया तो जख्मी करण तुरंत खड़ा उठा और आतंकियों से दो-दो हाथ करने लगा।
शो में करण और प्रीता को एक दूसरे के लिए आह महसूस होगी। दरअसल, जब प्रीता आतंकवादियों के हत्थे चढ़ जाएगी तो करण उसे बचाने के लिए आतंकियों से भिड़ जाएगा। तभी सारे आतंकी मिलकर करण को पीटने लगेंगे। इसपर प्रीता को बहुत दर्द होगा औऱ वह आतंकियों के सामने रोते हुए भीख मांगेगी की करण को छोड़ दो उसे मत मारो। प्रीता ये भी कहेगी कि उसकी ही गलती है उसी की वजह से करण फंस गया।
इस वक्त शो में करण और प्रीता के बीच चल रही नोक झोंक को दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी एक्साइटेड होने वाला है। आज शो में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी शर्लिन से मिलने जाता है ताकि वो प्लान बनाकर लूथरा परिवार को बर्बाद कर सके। लेकिन शर्लिन पृथ्वी के प्लान पर पानी फेरते हुए उसका साथ देने से मना कर देगी। अब आने वाले वक्त में करण और प्रीता की कैमेस्ट्री में बदलाव आने वाला है। दोनों एक दूसरे के करीब आते दिखेंगे।
करण और प्रीता आ रहे थे एक दूसरे के करीब, फिर शुरू हुआ झगड़ा..
आतंकवादी ने प्रीता को जोरदार चांटा जड़ दिया। ये देख कर करण ने कैसे रिएक्ट किया ये देखें..
प्रीता आतंकियों के कब्जे में आ जाएगी, इस बीच उसकी जान को खतरा होगा..