Kundali Bhagya 9 January 2020 Preview/upcoming Episode: टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य में करण और प्रीता एक दूसरे से दूर होने की कोशिश करने के बावजूद ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। प्रीता और करण के सामने बार-बार ऐसे हालात पैदा हो जा रहे हैं कि वो दोनों एक दूसरे के पास आ ही जा रहे हैं। कुंडली भाग्य का आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी महेश के बगल में बैठी है, जो कोमा में है। वो कहती है कि प्रीता को लूथरा हाउस में होना चाहिए क्योंकि वो इस घर की बहू और करण की पत्नी है।

इस दौरान माहिरा राखी की बातों को सुन लेती है और राखी के सामने रोने लगती है। हो न हो माहिरा को ऐसा लग रहा है कि करण और उसके परिवार वाले चाहकर भी प्रीतो को भुला नहीं पा रहे हैं। ऐसे में माहिरा कोई बड़ा कदम उठा सकती है। माहिरा को कुमकुम भाग्य हॉल में भी प्रीता की वजह से काफी कुछ बरदाश्त करना पड़ा था वहीं माहिरा ने इस दौरान करण की आंखों में प्रीता के लिए साफ प्यार देखा था।

वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरला ने लुटेरों को रोकने के लिए प्रीता और सृष्टि को धन्यवाद दिया वो कहती है कि उसे गर्व है कि उसकी ऐसी बहादुर बेटियां है। बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि लुटेरे बंधक के रूप में राखी को दूसरे कमरे में ले जाते हैं। लुटेरे राखी को मारने की धमकी देते हुए कहते हैं कि अगर किसी ने भागने की कोशिश की तो फिर वो राखी को मार देंगे।

प्रीता कमरे का एक गुप्त रास्ता जानती है। वह सृष्टि को राखी को बचाने के लिए ले जाती है। करण भी राखी को बचाने की कोशिश कर रहा होता है वहीं लुटेरों में से एक पृथ्वी को पाता है और उसे शादी के हॉल में बंधक के रूप में ले जाता है। वहीं प्रीता अपनी सोच समझ से लुटेरों को पुलिस से पकड़वाने में मदद करती है।