Kundali Bhagya 9 December 2019, Preview Episode: शो कुंडली भाग्य के फैंस इस वक्त काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि करण और प्रीता एक बार फिर से नजदीक आ रहे हैं। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आखिरकार प्रीता अपने दिल पर पत्थर रखकर करण और माहिरा की सगाई में जाने का फैसला करती है। प्रीता एक वेटर के रूप में कपड़े पहनती है और इवेंट में प्रवेश करती है। प्रीता अपना हुलिया पूरा बदल लेती है और उम्मीद करती है कि पार्टी में उसे कोई न पहचान पाए।
हालांकि प्रीता पार्टी में करण से टकरा जाती है और इसी टकराव के दौरान वो करण की सगाई के आउटफिट पर कुछ बिखेर देती है। प्रीता को अपनी गलती का एहसास होता है और वो अपनी गलती के लिए करण से माफी मांगती है। करण वेटर उर्फ प्रीता से कहता है कि ठीक है कोई बात नहीं परेशान मत हो। करण, वेटर उर्फ प्रीता से उसका नाम पूछता है। जिसके बाद वेटर बनी प्रीता तुरंत जवाब देते हुए कहती है कि प्रीता और करण ये नाम सुनकर हैरान हो जाता है।
वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब माहिरा को ये पता चलेगा कि प्रीता और पृथ्वी की शादी नहीं हुई है तो वो इस खबर को सुनकर हैरान रह जाएगी क्योंकि उसके दिल में अभी भी ये डर बना हुआ है कि कहीं न कहीं न चाहते हुए भी करण का झुकाव प्रीता की ओर है।
बता दें कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि इस वक्त प्रीता अपनी मां सरला को लेकर काफी चिंतित हैं। क्योंकि प्रीता की मां चाहती है कि प्रीता हमेशा खुश रहे। इस चिंता में वो बीमार है। फिलहाल करण की इंगेजमेंट के लिए केटरिंग का ऑर्डर भी प्रीता के पास ही आया है। ऐसे में ये सब भी उसे मैनेज करना है। प्रीता की मां को अहसास हो गया है कि कहीं प्रीता अंदर ही अंदर हर्ट न हो जाए। सृष्टि लगातार इस बात की कोशिश कर रही है कि किसी तरह करण को एहसास हो जाए कि अभी भी वो प्रीता से प्यार करता है।