Kundali Bhagya 8 September 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में करण और प्रीता के मिलन का अध्याय शुरू हो चुका है। कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता की जिद के आगे करण बेबस नजर आएगा और उसे सबके सामने प्रीता को अपना पत्नी मानना पड़ेगा। करण पहले तो ऐसा करने से मना कर रहा होता है लेकिन जब बात उसके परिवार पर आती है तो वह सबकुछ भूलकर प्रीता की बातों को मान लेगा।
कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि पुलिस करण के घरवालों को साफ-साफ कह देगी कि अगर किसी ने भी प्रीता के साथ बुरा बरताव किया तो फिर वह जेल जाने के लिए तैयार रहे। वहीं आज के एपिसोड में सबसे ज्यादा दिलचस्प मोड़ तब देखने को मिलेगा जब प्रीता के चक्कर में करण और उसका भाई ऋषभ एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ऋषभ हमेशा की तरह प्रीता का साथ देगा और यह बात करण को पसंद नहीं आएगी।
करण जब इस बात का एलान कर देगा कि आज से प्रीता मेरी पत्नी है तो इस बात को सुनकर माहिरा के होश उड़ने वाले हैं। माहिरा को समझ नहीं आएगा कि अब वह क्या करे। इस बीच शर्लिन उसे समझाते हुए नजर आएगी। वहीं दूसरी ओर सरला अपनी बेटी प्रीता को लेकर चिंतित दिखेगी। सृष्टि, समीर को कॉल करने की कोशिश करेगी लेकिन इस बीच जो होगा वह आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।
वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण के कॉल करने पर पुलिस लूथरा हाउस में एन्ट्री करती है। इस दौरान करण को यह विश्वास होता है कि पुलिस उसका साथ देगी क्योंकि जो महिला पुलिस करण के घर पर आती है वह करण की बहुत बड़ी फैन होती है। महिला पुलिस लूथरा हाउस में एन्ट्री के दौरान करण को देखकर काफी खुश होती है और उसके साथ सेल्फी लेती है। करण की बातों को सुनकर महिला पुलिस उससे कहती है कि वो भले ही उसकी फैन है लेकिन उसका फर्ज उसके लिए ज्यादा माइने रखता है।