Kundali Bhagya, 8 Oct 2019 Preview Episode: टीवी शो कुंडली भाग्य को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस वक्त शो में करण और प्रीता के बीच चल रही नोक झोंक को दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी एक्साइटेड होने वाला है। आज शो में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी शर्लिन से मिलने जाता है ताकि वो प्लान बनाकर लूथरा परिवार को बर्बाद कर सके। लेकिन शर्लिन पृथ्वी के प्लान पर पानी फेरते हुए उसका साथ देने से मना कर देगी।
वहीं शो में हम देखेंगे कि एक आतंकवादी अपने बॉस से कहता है कि करण आम आदमी नहीं है वो चीते की तरह फुर्तिला है उसे एक मिनट भी नहीं लगा मेरी आंखों में धूल झोकनें में। इस बात पर उसका बॉस उस आतंकी को थप्पड़ मारते हुए कहता है कि किसी भी कीमत पर वो लड़का चाहिए तुम्हें उसके बहादुरी के किस्से सुनाने के लिए नहीं रखा है। आतंकवादियों की ये बातें सुन डरी सहमी प्रीता के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान लौटती है।
कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करीना बुआ ने शॉपिंग मॉल में शर्लिन को नोटिस किया और फिर उसे कॉल किया। इससे शर्लिन को झटका लगा जो एक कोने में पृथ्वी से बहस करने में व्यस्त थी। शर्लिन करीना बुआ और ऋषभ को यह कहकर टालती है कि वो उनके साथ शामिल होने के लिए ही वहां आई थी।
करीना शर्लिन को शॉपिंग मॉल में देखती है वो करीना से कहती है कि उसे शॉपिंग का मजा न ले पाने का बुरा लग रहा है और उन लोगों के साथ बाद में आने का फैसला करती है।
शो में दिखाया जाएगा कि आतंकी अपने बॉस से कहता है कि करण आम आदमी नहीं है वो चीते की तरह फुर्तिला है उसने बड़ी आसानी से उसकी आखों में धूल झोक दिया। आतंकवादियों की ये बातें सुन डरी सहमी प्रीता के चेहरे पर थोड़ी मुस्कान लौटती है। प्रीता को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके दिल में कहीं न कहां करण के लिए फिर से प्यार पनप रहा है।
शर्लिन, पृथ्वी पर आरोप लगाते हुए कहेगी कि तुम लूथरा परिवार को इसलिए बर्बाद करना चाहते ताकि तुम प्रीता को फिर से पा सको। लेकिन पृथ्वी इन सब बातों से इंकार करते हुए कहता है कि उसे अब प्रीता में कोई रूचि नहीं है।