Kundali Bhagya : टीवी शो कुंडली भाग्य में इस वक्त कहानी में नया मोड़ आ चुका है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि अब करण और प्रीता को हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग होना पड़ेगा। शो में फैंस करण और प्रीता को एक साथ देखना चाहते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसा होता दिख नहीं रहा है।
कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करीना ने तलाक के कागजात में प्रीता द्वारा की गई मांगों को पढ़कर पूरे परिवार के सामने सुनाती है। करीना कहती है कि प्रीता हर मैच से करण की कमाई का आधा हिस्सा चाहती है। इसके अलावा प्रीता पूरी संपत्ति का भी आधा हिस्सा चाहती है जो करण की संपत्ति के अन्दर आता है।
वहीं करण को भड़काने के लिए शर्लिन कानूनी नोटिस से एक और लाइन पढ़ती है जिसमें कहा गया है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रीता पूरे लूथरा परिवार को कोर्ट में ले जाएगी। अब देखना होगा कि प्रीता के इस कानूनी नोटिस पर करण की क्या प्रतिक्रिया होती है। कल के एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता करण की सभी तस्वीरों को हटा देती है।
वहीं करण की टीम का कप्तान प्रीता से बातकर उसे अपने दिल की बात बताने की कोशिश करता है। प्रीता कहती है कि वो शादीशुदा है लेकिन जब टीम का कप्तान उससे कहता है कि उसे पता है कि उसने करण के दोस्त से शादी की है। उसकी ये बात सुनकर प्रीता चौंक जाती है।