Kundali Bhagya 8 February 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ ले चुकी है। प्रीता के रास्तों में मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो चुका है और उसको इस मुसीबत से केवल और केवल करण ही निकाल सकता है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी ने प्रीता से वादा किया है कि वो उसे जेल से निकालकर ही दम लेगी। वह प्रीता से वादा करती है कि लूथरा परिवार उसे अब झंझट में नहीं डालेगा।

वहीं प्रीता का वकील जिसे सरला ने हायर किया होता है वो केस लड़ने से मना कर देता है। वकील सरला को चेताते हुए कहता है कि वो जिस भी मामले को खारिज करता है फिर कोई और वकील उस केस को नहीं लेता है। इसी बीच करण, माहिरा को फोन करता है और उसे जल्द ही कोर्ट आने को कहता है। जब वो कॉल पर होता है, तो कुछ लोग माहिरा को ऑटो रिक्शा से किडनैप करने की कोशिश करते हैं।

इससे पहले माहिरा ये बात कह चुकी है कि वो करण का प्लान कामयाब नहीं होने देगी ऐसे में अब करण को बड़ा धक्का लगने वाला है। करण ने प्रीता से वादा किया था कि वो उसे जेल से छुड़वाकर ही चैन की सांस लेगा लेकिन हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि प्रीता का इतनी जल्द जेल से बाहर निकलना मुश्किल नहीं है। वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण ऋषभ को बताता है कि माहिरा प्रीता के खिलाफ केस वापस लेने के लिए तैयार हो गई है।

हालांकि करण ने यह नहीं बताता है कि उसने प्रीता को जेल से बाहर निकालने के लिए माहिरा से शादी करने का वादा किया है। माहिरा, शर्लिन से कहती है कि वो करण को धोखा देगी। सरला अपने परिवार को बताती है कि वह अब करण पर भरोसा नहीं करती है। जब हर कोई अदालत जा रहा होता है, माहिरा दिखावा करती है जैसे उसके पैर में चोट लग गई हो वो कहती है कि वह पहले डॉक्टर के पास जाएगी और वहीं से सीधा कोर्ट आएगी।