Kundali Bhagya 7th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक बार फिर प्रीता का सामना करण से हो जाता है। इस दौरान करण प्रीता से कहेगा कि वो जानता है कि प्रीता इस शादी से खुश नहीं है। वहीं करण प्रीता को नोटिस करके देखता है तो उसे प्रीता पर शक होता है। करण का शक किस बात को लेकर है यह कुंडली भाग्य की कहानी को नया मोड़ देगा क्योंकि इसका संबध करण के पिता महेश से है।

वहीं दूसरी ओर शर्लिन और माहिरा इस बात की खुशी मना रहे होते हैं कि अब प्रीता बर्बाद हो गई और करण उनके जाल में फंस गया। शर्लिन, माहिरा से कहती है कि अब वक्त आ गया है कि महेश लूथरा को रास्ते से हटा दिया जाए। हालांकि शर्लिन और माहिरा की बात प्रीता सुन लेगी। प्रीता को जब इस बारे में पता चलेगा तो वो महेश लूथरा को बचाने की ठान लेगी।

सृष्टि, समीर को करण और प्रीता के बारे में बताएगी और उससे कहेगी कि हमें इन दोनों को मिलाने के लिए कुछ करना चाहिए। कुंडली भाग्य की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। शर्लिन और माहिरा की पोल भी खुलने वाली है क्योंकि एक बार फिर दोनों महेश लूथरा को मारने की कोशिश करेंगे। इस बार भी महेश के साथ जो कुछ होगा उसका इल्जाम प्रीता पर ही आएगा। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा जब महेश लूथरा को होश आएगा और वो माहिरा और शर्लिन को सबके सामने बेनकाब कर देगा।

वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण, प्रीता को जलाने के लिए माहिरा से शादी करने के लिए तैयार हो जाता है। ऋषभ के समझाने के बावजूद करण अपनी जिद पर अड़ा रहता है और प्रीता के सामने माहिरा संग सात फेरे लेने की ठान लेता है। इस बीच सृष्टि बहन प्रीता को देखकर काफी दुखी होती है क्योंकि उसको ये बात अच्छे से पता है कि करण और प्रीता दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं।