Kundali Bhagya 7 September 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण के कॉल करने पर पुलिस लूथरा हाउस में एन्ट्री करेगी। इस दौरान करण को यह विश्वास होगा कि पुलिस उसका साथ देगी क्योंकि जो महिला पुलिस करण के घर पर आएगी वह करण की बहुत बड़ी फैन है। महिला पुलिस लूथरा हाउस में एन्ट्री के दौरान करण को देखकर काफी खुश होती है और उसके साथ सेल्फी लेती है।

इस बीच माहिरा पुलिस के पूछे जाने पर उसे प्रीता के खिलाफ गुमराह करती हुई नजर आएगी। माहिरा, प्रीता पर धोखा देने का आरोप लगाएगी। प्रीता अपनी सफाई में पुलिस को अपने और करण की शादी का सबूत देगी। पुलिस के सामने यह साबित हो जाएगा कि करण झूठ बोल रहा है और उसकी प्रीता से शादी हुई है। करण इन सबूतों को गलत बताएगा और पुलिस से कहेगा कि वह प्रीता को इस घर से बेघर करे।

करण की बातों को सुनकर महिला पुलिस उससे कहेगी कि वो भले ही उसकी फैन है लेकिन उसका फर्ज उसके लिए ज्यादा माइने रखता है। वह करण और उसके पूरे परिवार को यह चेतावनी देगी कि अगर किसी ने भी प्रीता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो फिर उसे जेल जाना पड़ सकता है। पुलिस, करण से यह भी कहेगी कि अगर उसने प्रीता को घर से बाहर निकाला तो उसके पूरे परिवार को जेल हो सकती है।

वहीं कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता और महिला मोर्चा के सदस्यों के सवाल को सुनकर करण और उसके घरवाले काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। प्रीता, करण पर दबाव बनाती है कि वह सबके सामने उसे पत्नी स्वीकार कर ले। करण, प्रीता से घर से निकल जाने के लिए कहता है। इस बीच करण का भाई ऋषभ एकबार फिर से प्रीता का साथ देता हुआ नजर आता है।