Kundali Bhagya, 7 Oct 2019 Serial Episode: टीवी के पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस वक्त शो में करण और प्रीता के बीच चल रही नोक झोंक से कहानी में काफी टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। कुंडली भाग्य का आने वाला एपिसोड काफी एक्साइटेड होने वाला है। आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि प्रीता को बदमाशों द्वारा पकड़ लिया जाएगा लेकिन बुरी तरह से मुसीबत में फंसी प्रीता को बचाने कि लिए करण अपनी जान पर खेल जाएगा।
इस दौरान दर्शकों को करण और प्रीता के बीच बढ़ती नजदीकियां देखने को मिल सकती हैं। करण प्रीता से गुस्से में तो है लेकिन कहीं न कहीं करण प्रीता से प्यार करता है और उसके प्यार की झलक साफ नजर आने वाली है। जब प्रीता स्टोर रुम से बाहर निकलती है तो आतंकवादी दो लोगों को गोली मार देते हैं, यह देखकर वो डर से कांप कर करण को गले लगा लेती है। जिसके बात करण भी उसे गले लगा लेता है।
वहीं दूसरी तरफ शो में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी कुछ नया करने वाला है। इसके लिए वो शर्लिन से मिलकर प्लान बना रहा है लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आएगा जब घरवालों द्वारा शर्लिन को मॉल में देख लिया जाएगा। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या करण और प्रीता एक दूसरे से खुलकर अपने प्यार का इजहार कर पाते हैं? क्या पृथ्वी अपने प्लान में कामयाब हो पाता है? क्या शर्लिन की सच्चाई घरवालों के सामने खुल जाएगी? इन सभी सवालों का जवाब आपको आगे आने वाले एपिसोड मेें देखने को मिलेगा।
प्रीता डरकर करण को गले लगा लेगी इस बीच करण भी काफी देर तक उसे गले लगाया रहेगा अब देखना होगा कि क्या उन दोनों के रिश्तों के बीच सुधार आएगा और दोनों अतीत की पुरानी बातों को भुला पाएंगे या नहीं।
होटल में कुछ ऐसा माहौल बन जाता है कि प्रीता न चाहते हुए भी करण के नजदीक आ जाएगी। इस दौरान करण और प्रीता एक दूसरे को गले लगाते हैं।
शो में दिखाया जाएगा कि प्रीता करण से दूर जाना चाहती है और जब वो स्टोर रुम से बाहर निकलती है तो आतंकवादी दो लोगों को गोली मार देते हैं, यह देखकर वो डर से कांप कर करण को गले लगा लेती है। जिसके बात करण भी उसे गले लगा लेता है।
आतंकवादी से बचने के लिए करण, प्रीता को खींच कर ले जाता है और उसके साथ स्टोर रूम में छिप जाता है। वहीं आतंकवादी शाही राजकुमार की तलाश शुरू करते हैं जिसे वह लूटने आए थे। वहीं प्रीता करण के साथ एक कमरे में नहीं रहना चाहती है।
करण भले ही प्रीता से नाराज हो लेकिन फिर भी वो उसकी जान बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डालकर आतंकी को ललकारता है। आतंकी करण पर गोली चलाते हुए उसके पीछे भागता है और करण, प्रीता को वहां से भागने के लिए कहता है।