Kundali Bhagya 7 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी बेहद ही रोचक हो चली है। आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में होली का स्पेशल एपिसोड दिखाया जाएगा। करीना कहती हैं कि महेश, करण और माहिरा की शादी में शामिल होने के समय पर ठीक हो जाएगा। लेकिन करण सभी को बताता है कि वो माहिरा से शादी नहीं करना चाहता है इस दौरान करण की आंखों में चमक नजर आती है। करण, माहिरा के सामने प्रीता को गुलाल लगाएगा ऐसे में माहिरा जल के राख हो जाएगी वहीं प्रीता शर्म से लाल हो जाएगी।
वहीं होली स्पेशल एपिसोड में करण और प्रीता दोनों एकसाथ परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इस दौरान दोनों के बीच रोमांटिक लव एंगल देखने को मिलेगा। करण और प्रीता टिप टिप बरसा पानी और अन्य गानों पर रोमांटिक डांस करते दिखेंगे। बारिश की बूंदों में भीगे करण और प्रीता एकसाथ बेहद ही खूबसूरत दिखेंगे जिसे देखकर निश्चित ही फैंस को सरप्राइज मिलने वाला है।
वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा प्रीता को बेहोश कर देती है और उसे जलते हुए घर में बंद कर देती है। वह बेहोश होने का नाटक करती है और करण का इंतजार करती है। करण, शर्लिन और माहिरा के साथ होटल से बाहर निकलता है। कृतिका उसे फोन करती है और कहती है कि प्रीता भी आग में फंस गई है।
करण माहिरा को छोड़ देता है और प्रीता को बचाने के लिए जाता है। माहिरा का दिल टूट जाता है कि करण अभी भी उससे ज्यादा प्रीता की परवाह करता है। लूथरा हाउस में, ऋषभ को डॉक्टर का फोन आता है कि महेश जल्द ही कोमा से ठीक हो जाएगा। शर्लिन और माहिरा यह सुनकर हैरान हो जाते हैं क्योंकि अगर ऐसा होगा तो फिर शर्लिन और माहिरा का राज सबके सामने खुल जाएगा।