Kundali Bhagya 7 Jan 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य में करण और प्रीता का झगड़ा लंबा खिंच गया है। ऐसे में फैंस इन दोनों को साथ देखने के लिए तरस रहे हैं। शो में इस वक्त करण और माहिरा की मेहंदी सेलिब्रेशन दिखाया जा रहा है। लेकिन करण के नाम की मेहंदी माहिरा नहीं बल्कि प्रीता के हाथों में जा गिरी है। ऐसे में करण की होने वाली पत्नी के हाथों में मेहंदी गिर कर शगुन तो मन गया। लेकिन माहिरा का मूड़ ऑफ हो गया।
अब आज शो में दिखाया जाएगा कि माहिरा गुस्से में प्रीता के हाथ से मेहंदी छुड़वा देगी। माहिरा प्रीता को सुनाते हुए कहेगी कि लो मैंने तुम्हारे हाथों से मेहंदी छुड़वादी। तभी प्रीता कहेगी कि ‘मेहंदी तो छुड़वादी लेकिन रंग कैसे छुड़वा पाओगी?’ माहिरा देखती रह जाती है- प्रीता के हाथ में मेहंदी का रंग खिलक उठता है।
दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि जब माहिरा तैयार हो रही होगी उस वक्त प्रीता की बहन वहां आकर माहिरा को टोंट कसेगी और कहेगी – ‘कहते हैं जिन दुल्हनों के हाथों में मेहंदी गाढ़ी रचती है उनके पति उन्हें बहुत प्यार करते हैं।’ सृष्टि अब माहिरा के हाथ पकड़ती है और देखती है तो माहिरा के हाथों की मेहंदी रचती ही नहीं। ऐसे में वह माहिरा को सुनाती है -‘अरे तुम्हारेभी नहीं रची इसका क्या मतलब?’
बता दें, आने वाले एपिसोड में और भी कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। माहिरा, करण से प्रीता को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाती हुई नजर आने वाली है लेकिन उसका ये कदम उल्टा पड़ जाएगा और वो एक बार फिर अपने ही जाल में फंस जाएगी। वहीं शो में दिखाया जाएगा कि करण और प्रीता बचते बचाते हॉल तक पहुंच जाएंगे।
घर में गुंडे भी घुस आएंगे। इस मुसीबत का प्रीता और करण डटकर सामना करते दिखेंगे। इस बीच प्रीता घरवालो ं की जान भी बचाएगी और इसके बाद हो सकता है प्रीता फिर से सबकी लाडली भी बन जाए। माहिरा आने वाले एपिसोड में सबके सामने गलत साबित हो सकती है। ये भी हो सकता है कि कऱण और माहिरा की सगाई टूट जाए।