Kundali Bhagya 7 December 2019, Preview Episode: शो कुंडली भाग्य के फैंस इस वक्त काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि करण और प्रीता एक बार फिर से शादी के मंडप पर जा पहुंचेंगे, वह भी अलग अलग लोगों के साथ। ऐसे में करण और प्रीता का एक दूसरे के बगैर दिलभी नहीं लग रहा। अब करण ने प्रीता की शादी तुड़वाने के लिए नई चाल चली है। वहीं प्रीता की बहन सृष्टि भी नहीं चाहती कि करण की शादी माहिरा से हो।
ऐसे में सृष्टि भी अपनी तरफ से गेम पलटने की कोशिशों में लगी हुई है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सृष्टि माहिरा के रूम में जाएगी और वहां जाकर उसके हेयरस्टाइलिस्ट को हटने के लिए कहेगी। वह माहिरा को यह कहती सुन लेती है कि अगर उसके बाल सही से नहीं बने तो वह सगाई करने केलिए नीचे नहीं उतरेगी। बस इसी का फायदा उठा कर सृष्टि माहिरा के बाल बिगाड़ेगी। वहीं सृष्टि सैमी से भी मदद मांगेगी कि वह भी उसकी हेल्प सगाई तुड़वाने में करे।
बता दें, इन सब में प्रीता अपनी मां सरला को लेकर काफी चिंता में है। क्योंकि सरला की मां चाहती है कि प्रीता हमेशा खुश रहे क्योंकि उसने बहुत दुख देखे हैं। इस चिंता में सरला बीमार है। करण की इंगेजमेंट के लिए केटरिंग का ऑर्डर भी प्रीता के पास ही आया है। ऐसे में ये सब भी उसे मैनेज करना है। प्रीता की मां को अहसास हो गया है कि कहीं प्रीता अंदर ही अंदर हर्ट न हो जाए। प्रीता करण भी अब सगाई को संपन्न कराने में लगे हैं। वहीं पड़ोसी सृष्टि को देख कर संदेह जताते हैं कि प्रीता की बहन पक्का कुछ गड़बड़ करने जा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=j-fv2OnjON0
सृष्टि सैमी के रूम में जाती है और उससे कहती है कि वह करण और माहिरा की सगाई की अंगूठी उसे देदे वह छिपा लेगी। ताकि सगाई रुक जाए। इधर करण प्रीता को मिस कर रहा है, जबकि उसकी सगाई माहिरा से होने वाली है।
लेकिन करण की मां बेहद खुश है कि अगर प्रीता कीसगाई पृथ्वी से हो रही है तो तुम भी माहिरा से सगाई कर रहे हो. इसका मतलब अब सब सही है। लेकिन तभी करण गुस्से मेंझल्लाते हुए कहेगा कि नहीं ऐसा नहीं है? क्या होगा आज के एपिसोड में ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है।