Kundali Bhagya 6th August 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण, प्रीता को जलाने के लिए माहिरा से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा। ऋषभ के समझाने के बावजूद करण अपनी जिद पर अड़ा रहेगा और प्रीता के सामने माहिरा संग सात फेरे लेने की ठान लेगा। इस बीच सृष्टि बहन प्रीता को देखकर काफी दुखी होगी क्योंकि उसको ये बात अच्छे से पता है कि करण और प्रीता दोनों ही एक दूसरे से प्रेम करते हैं।
कुंडली भाग्य में आज दिखाया जाएगा कि शर्लिन और माहिरा करण के पिता के कमरे में जाकर प्लान बना रहे होते हैं। शर्लिन, माहिरा से कहती है कि अब उनके आखिरी दाव का वक्त आ गया है। शर्लिन कहती है कि करण की शादी के बाद महेश का जिंदा रहना ठीक नही है इसलिए माहिरा तुम जल्द से जल्द करण से शादी कर लो उसके बाद करण के पिता को जान से मारना होगा। कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब प्रीता शर्लिन और माहिरा की बात दरवाजे के पीछे छिपकर सुन लेगी।
अब क्या प्रीता करण के पिता महेश लूथरा की जान बाच पाएगी? क्या प्रीता करण को आने वाली मुसीबतों के बारे में जानकारी दे पाएगी? क्या करण, प्रीता की बातों पर विश्वास करेगा? सवाल तो कई हैं और इन सब सवालों का जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिल सकता हैं। वहीं हो सकता है कि महेश को होश आ जाए और वो शर्लिन और माहिरा को लूथरा परिवार के सामने बेनकाब कर दे।
वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि शर्लिन, सृष्टि को रोकने की कोशिश करती है। शर्लिन, सृष्टि से कहती है कि वो कुछ भी कर ले लेकिन करण और माहिरा की शादी को कोई टाल नही सकता। शर्लिन तंज कसते हुए प्रीता की बहन से कहती है कि तुम दोनों बहनों को शादी में करण ने सिर्फ बेइज्जत करने के लिए बुलाया है। वहीं दूसरी ओर करण, प्रीता से झगड़कर दुखी होता है।