Kundali Bhagya 6 Sept, Latest Episode: शो कुंडली भाग्य में अब आखिरकार होने वाला है करण प्रीता का मिलन। जी हां, दर्शकों की ख्वाहिश टीवी स्क्रीन पर जल्द ही पूरी होती नजर आएगी जब प्रीता दूल्हे के गले में वरमाला डालेगी फेरेलेगी और शादी संपन्न होगी। इसके बाद आएगा बड़ा ट्विस्ट। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शादी पूरी होने के बाद दूल्हा जब अपना सेहरा उतारेगा तो करण का चेहरा सबके सामने आएगा। करण मुस्कुराते हुए प्रीता को अपनी शक्ल दिखाएगा और कहेगा कि मैं हूं।
प्रीता करण को देख कर हैरान रह जाएगी। वहीं प्रीता और करण के घरवाले भी ये देख कर शॉक में आ जाएंगे। लेकिन प्रीता की बहन बेहद खुश हो जाएगी कि उसकी दीदी की शादी करण लूथरा से हो गई। अब पृथ्वी नाम का इंसान उसकी जिंदगी से हमेशा के लिए दूर होजाएगा क्योंकि करण प्रीता एक हो गए।
लेकिन प्रीता कुछ कहने की हालत में नहीं होगी। वह बस करण को ही देखती रहेगी। प्रीता की आंखों में आंसू होंगे। इधर करण की आंखें भी नम होगी और इसी बीच वह प्रीता से अपने प्यार का इज्हार करेगा। प्रीता को प्रपोज करते हुए वह कहेगा- ‘मिसेज प्रीता करण लूथरा। शायद पहले कभी तुमसे कहा नहीं मैंने, पर आज कहता हूं..बहुत प्यार करता हूं तुमसे।’ ..और प्रीता बस करण को देखती रह जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=czbao7EJj2c
करण प्रीता का तो मिलन हो गया है। लेकिन प्रीका के लिए ये अभी भी धोखेवाली शादी तो नहीं? करण और प्रीता एक दूसरे से बेशक प्यार करते हैं लेकिन कभी अपने प्यार का इज्हार दोनों ने नहीं किया था। अब जब करण ने सामने से प्रीता को कहा है कि वह उससे प्यार करता है तो कैसे रिएक्ट करेगी प्रीता ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है।
https://www.youtube.com/watch?v=R4xSyF1b2es
इससे पहले के एपिसोड में दिखाा गया था कि करण जब प्रीता से पूछता है कि पृथ्वी उसके लिए उससे भी ज्यादा जरूरी है? ऐसे में प्रीता न चाहते हुए भी हां का जवाब देती है। लेकिन करण का मन नहीं मानता और प्रीता शादी करने के लिए मेहनत करता रहता है। आज का एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है। जुड़े रहें जनसत्ता.कॉम के साथ।