Kundali Bhagya 6 February 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ पर आ चुकी है। जहां पहले ऐसा लग रहा था कि करण और प्रीता एक हो जाएंगे लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होगा जिससे करण और प्रीता के बीच नजदीकियों की जगह दूरियां बढ़ेगीं। कुंडली भाग्य में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि करण, माहिरा से पूछता है कि क्या उसे लगता है कि अगर प्रीता जेल से बाहर आती है तो वो प्रीता से शादी कर लेगा।

करण की बातों को सुनकर माहिरा रोती है और करण को बताती है कि वो इसी बात को लेकर चिंतित है। करण, माहिरा से वादा करता है और कहता है कि वो उससे शादी करेगा लेकिन तभी अगर माहिरा कल कोर्ट जाती है और साबित करती है कि प्रीता निर्दोष है। ऐसे में माहिरा, करण की बातों से सहमत हो जाएगी क्योंकि उसका मकसद केवल करण को पाना ही है। वहीं करण भी प्रीता के लिए माहिरा से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा।

अब ये देखना होगा कि प्रीता को जब इस बारे में पता चलता है कि करण ने उसके लिए खुदका सौदा माहिरा से कर दिया है तो फिर उसपर क्या गुजरेगी। वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि शर्लिन प्रीता के पास जाती है और बताती है कि कैसे उसने महेश को जहर दिया और फिर बाद में उसे बचाया। शर्लिन का कहना है कि लूथरा हाउस में हर कोई अब उससे प्यार करता है और वे प्रीता को भूल जाएंगे।

शर्लिन, प्रीता से ये भी कहती है कि करण उसकी मदद नहीं करेगा। वह कहती है कि करण सुनिश्चित कर रहा है कि प्रीता एक अच्छा वकील नहीं कर पाए और जेल चली जाए। लूथरा हाउस में, शर्लिन ने माहिरा को बताया कि उसने प्रीता के वकील और पुलिस इंस्पेक्टर को रिश्वत दे दी है। करण ऋषभ से कहता है कि वो माहिरा से प्रीता के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए कहेगा।