Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी, करण से कहती है कि वो उसकी और प्रीता की शादी के खिलाफ थी। लेकिन फिर भी उसे प्रीता के लिए बुरा लग रहा है। प्रीता की शादी के बारे में सुनने के बाद, वो खुश है और पूरे धूमधाम से करण की शादी के लिए तैयार है। करण उसे रोकते हुए कहता है कि प्रीता की शादी नहीं हुई है। करण की इस बात को सुनकर राखी हैरान हो जाती है।

वहीं आज के एपिसोड में प्रीता और करण के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक देखने को मिलेगी। प्रीता, करण के सगाई की खबर सुनकर काफी दुखी है वहीं करण भी खुश नहीं है लेकिन फिर भी वो अपनी सगाई से जुड़ी हर एक खबर प्रीता को मैसेज कर रहा है। करण के मैसेज से परेशान प्रीता रोते हुए कहती है कि अगर करण आगे बढ़ना चाहता है, तो वो ऐसा कर सकता है लेकिन उसे इस बारे में बार- बार उसे मैसेज न करे।

वहीं आज के एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता खुद को समझाने और सगाई रोकने में कामयाब हो पाती है या नहीं। वहीं कल के एपिसोड में हमने देखा कि प्रीता दिल और दिमाग के बीच फंसती हुई नजर आती है। प्रीता चाहकर भी करण से खुदको अलग नहीं कर पा रही है। प्रीता खुद से बात करते हुए कहती है कि उसने ही करण को दिल से अपनाया है और वो उसको भुला नहीं सकती।

करण मन ही मन झूठी खुशी दिखा रहा है और बार-बार प्रीता को मैसेज करके सगाई की खबर से आगाह कर रहा है। करण स्माइल करते हुए प्रीता को एक फोटो भेजता है। प्रीता उसकी फोटो देखकर रोती है और कहती है कि करण तुम्हारी खुशी मुझे चुभती नहीं तुम खुश रहो वही मेरी खुशी है। वहीं करण प्रीता के मैसेज न करने पर बौखलाता हुआ नजर आता है जिससे इस बात का साफ पता चलता है कि करण के दिल में केवल और केवल प्रीता ही है।