Kundali Bhagya 5 Sept 2019, New Update: शो कुंडली भाग्य में महासंग्राम छिड़ने वाला है। प्रीता की डिमांड ही इतनी है कि हर कोई उसे चाहता है। शो में इस वक्त करण प्रयास कर रहा है कि प्रीता बस किसी भी तरह से उसकी हो जाएगा। लेकिन कहानी में अब नया मोड़ आ गया है। करण का भाई यानी ऋषभ भी कबूल कर रहा है कि  वह प्रीता से प्यार करता है। जबकि ऋषभ की तो शादी हो चुकी है।

बताते चलें कि ऋषभ की शादी शर्लिन से हो गई थी। जबकि शर्लिन तो पृथ्वी से प्यार करती है और उसके बच्चे की मां भी बनने वाली है। इधर, पृथ्वी भी प्रीता को पाना चाहता है। फिलहाल पृथ्वी जेल में है। करण और पृथ्वी के बीच वॉर चल रही है।

करण पृथ्वी को जान से मार देना चाहता है। क्योंकि पृथ्वी ने करण के पिता को मारने की कोशिश की है। अब आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण और प्रीता घर से बाहर भाग रहे हैं। प्रीता दुल्हन के जोड़े में करण के सामने है। तो वहीं करण मौका देख कर प्रीता से बात करता है कि  वह पृथ्वी से शादी क्यों कर रही है। ऐसे में वह कहती है कि मै कर रही हूं बस। तब करण पूछेगा क्या  वह ज्यादा जरूरी है तुम्हारे लिए। ऐसे में प्रीता कहेगी हां वह ज्यादा जरूरी है।

तो इधर, ऋषभ भी अपनी मां के सामने ये कबूल कर डालेगा कि वह प्रीता से प्यार करता है। ऋषभ कहेगा- ‘मै प्रीता जी से प्यार करता हूं, आज मैं पहली बार आप सभी के सामने कह रहा हूं कि हां मैं प्रीता जी से मोहब्बत करता हूं।’

ये सुनकर राखी आंटी संग बाकी सभी लोग चौंक जाएंगे। अब कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। एक तरफ तो पृथ्वी की गुत्थी सुलझी नहीं है और करण भी ये शादी तुड़वाना चाह रहा है। ऐसे में अब करण के भाई ने भी इस लफड़े में अपनी टांग अड़ा दी है। क्या होगा जब करण और प्रीता को इसबारे में खबर होगी? कैसे रिएक्ट करेंगे दोनों? टये जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.क़ॉम अपडेट्स।
(और Entertainment News पढ़ें)