Kundali Bhagya, 5 Nov Preview Episode: शो कुंडली भाग्य में करण और प्रीता एक बहुत बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। करण प्रीता की ‘धोखे’ वाली शादी अब टूटने वाली है। जी हां, शो में दिखाया जा रहा था कि करीना आंटी अपना पूरा जोर लगारही थी करण प्रीता की जोड़ी तुड़वाने में। ऐसे में प्रीता अब खुद ये डिसीजन लेती दिखेगी कि वहकरण से तलाक ले लेगी। यही बात वह अपनी छोटी बहन सृष्टि को बताएगी तो सृष्टि भी ये सुन हैरान रह जाएगी।
वह अपनी बहन को समझाने की कोशिश करती सदिखेगी कि वह ऐसा न करे।लेकिन प्रीता कहेगी कि इसी में सबकी भलाई है। प्रीता कहेगी इससे वो और मैं हम दोनों ही मूव ऑन करेंगे। इधर करण अपनी अकड़ में है। वह प्रीता को सबक सिखाना चाहता था करण अब भी अड़ा है कि वह प्रीता को तलाक नहीं देगा। न वो खुद मूवऑन करेगा न करने देगा।
करण प्रीता को इसलिए भी डिवॉर्स नहीं देना चाहता क्योंकि वह प्रीता से बहुत प्यार करता ह, लेकिन जताता और बताता नहीं। करण के भाई ऋषभ को इस बात का अहसास है कि वह प्रीता से कितना प्यार करता है, देखें करण और प्रीता को कहां ले जाती है उनकी मंजिलें:-
Highlights
मायरा के पैर में चोट आई है। ऐसे में प्रीता उसकी मदद करती है और देखभाल करती है। ये सब करण देख रहा होता है। जैसे ही प्रीता पैर की चोट को सहलाती है मायरा चीख पड़ती है जिसपर करण आकर तुरंत उसके कंधों पर हाथ रखते हुए उसकी फिक्र करता दिखेगा। ये सब देख मायरा जहां खुश होती है प्रीता मन ही मन थोड़ा जलन फील करती है।
करण के बड़े भाई ऋषभ को ये बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेगी और वह एक पैंतरा चलेगा। करण को ऋषभ कहेगा कि वो क्या चाहता है, अगर वो प्रीता से प्यार करता है तो बोल दे वरना उसे डिवॉर्स दे दे।
शो में अब काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है क्योंकि शर्लिन मायरा से मिलने वाली है वहीं प्रीता मायरा की केयर करते हुए उसे दवाईयां लगाती है। शर्लिन एक नए षड्यंत्र को रचेगी ताकि प्रीता और करण अलग हो सकें।
अब करण प्रीता अपनी अपनी तरफ से फैसला ले रहे हैं। करण की शादी की बात से प्रीता बहुत दुखी हो गई है। ऐसे में वह डिवॉर्स पेपर्स पर साइन करने के लिए राजी हो जाती है। तो वहीं करण मानने को तैयार नहीं है। प्रीता कहती है कि वह करण को डिवॉर्स देगी फिर वह जहां भी जाए, दूसरी शादी के। हम दोनों ही मूवऑन करेंगे। तो वहीं करण गुस्से में कहता है कि न वह खुद मूवऑन करेगा वन प्रीता को करने देगा।
करण प्रीता की कहानी का अंजाम कैसा होगा फैंस इस बातको जानने के लिए बेताब हैं। शो की टीआरपी बढ़ रही है। फैंस को ये सेग्मेंट काफी अच्छा लग रहा है। बीच बीच में करण प्रीता के दिनों में एक दूसरेके लिए प्यार उमड़ते देख फैंस खुश हो रहे हैं।
करीना बुआ प्रीता को तलाक दिलवाने के लिए एक प्लान रच रही हैं। वहीं मायरा को करण के करीब लाने की कोशिश करती नजर आएंगी।
प्रीता करण को डिवोर्स देना का पूरा मन बना चुकी है। प्रीता ये सब घरवालों के प्रेशर में आकर करेगी। लेकिन करण प्रीता को डिवोर्स नहीं देगा और इसका कारण प्रीता से उसका प्यार और बदला है। अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रीता और करण क्या फैसला लेते हैं।
शो के आने वाले एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। प्रीता करण को तलाक देने पर विचार कर रही है। वहीं करण प्रीता के इस फैसले पर अपनी हामी नहीं भरेगा।
करण के दिल के हाल से बेखबर करीना बुआ अपनी चाल में कामयाब होती हुई नजर आएंगी। उनको लगेगा कि प्रीता के तलाक के पेपर्स पर साइन करने के बाद करण भी आसानी से प्रीता को तलाक दे देगा और इसी खुशी में वो करण की शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी।
करण के बड़े भाई ऋषभ को ये बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेगी और वह एक पैंतरा चलेगा। करण को ऋषभ कहेगा कि वो क्या चाहता है, अगर वो प्रीता से प्यार करता है तो बोल दे वरना उसे डिवॉर्स दे दे।
अब ऐसे में ये देखना होगा कि करण घरवालों की बातो में आकर क्या प्रीता को तलाक दे देगा या फिर वो अपने दिल की सुनेगा। वहीं अगर पिछले एपिसोड की बात करें तो शो में दिखाया गया था कि करण के पीछे हाथ धोकर पड़ी करीना राखी को कन्वेंस करने की कोशिश में है कि कुछ भी हो जाए वो करण की दूसरी शादी जल्द करा दे।
अब ऐसे में करीना बुआ तलाक के पेपर बनवाकर प्रीता को ये कहकर भिजावएगी कि तलाक के पेपर्स करण ने उसे भेजे हैं तो प्रीता बिना देरी किए हुए तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगी और जब वो पेपर्स करण देखता है तो उसे लगता है कि ये पेपर्स उसे प्रीता ने भेजे हैं लेकिन तब भी करण उस पेपर्स पर साइन नहीं करेगा।
टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की लव स्टोरी दिन ब दिन उलझती चली जा रही है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण ने साफ-साफ कह दिया है कि वो किसी भी हाल में प्रीता को तलाक नहीं देगा लेकिन प्रीता कहेगी कि वो करण को तलाक देना चाहती है