Kundali Bhagya 5 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोचक मोड़ ले चुकी है। करण और प्रीता की जोड़ी को तोड़ने के लिए लोगों ने काफी कोशिश कर ली लेकिन हर बार की तरह इस बार भी करण और प्रीता के प्यार की ही जीत हुई। करण, प्रीता पर जान छिड़कता है इस बात का पता तब चल गया था जब माहिरा ने प्रीता का अपमान किया था और करण ने उसको जोर का थप्पड़ मारा था। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड की कहानी भी वहीं से शुरू होगी।
कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शर्लिन करण से पूछती है कि क्या वह जानता है कि माहिरा कहां है क्योंकि वो माहिरा को कॉल कर रही है लेकिन वो उसका जवाब नहीं दे रही है। करण का कहना है कि माहिरा उसके साथ नहीं है। माहिरा 9 वीं मंजिल पर फंसी है जिसमें आग लगी है। करण ने शर्लिन से जल्द से जल्द फायर ब्रिगेड को बुलाने के लिए कहा।
वहीं प्रीता बिल्डिंग में पहुंचती है और कृतिका को ढूंढती है जो उसे बताती है कि माहिरा नौवीं मंजिल पर आग में फंस गई है। अब ये देखना होगा कि क्या प्रीता माहिरा को बचाने की कोशिश करेगी या नहीं। प्रीता के स्वभाव से तो सभी लोग परिचित हैं और इस बात में भी कोई शक नहीं कि वो माहिरा को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटेगी। लेकिन इन सबके बीच देखने वाली बात ये होगी कि इन सबके बाद क्या माहिरा का दिल प्रीता को लेकर बदल पाता है या नहीं।
कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा, करण को प्रीता के साथ रेस्तरां में देखती है। वह करण को प्रीता से ये बात कहते हुए सुनती है कि वो माहिरा से शादी नहीं करेगा। यह सुनकर माहिरा गुस्से में आ जाती है और प्रीता को थप्पड़ मार देती है। जिसके बाद करण, माहिरा को थप्पड़ मार देता है। शर्लिन को डर है कि अगर माहिरा प्रीता से भिड़ जाती है तो इसका अंजाम बुरा होगा।
वह माहिरा को फोन करती है और उसे अपने दोस्त की पार्टी में लौटने के लिए कहती है। वह माहिरा को बताती है कि प्रीता कमजोर होने का दिखावा करती है और उसे हर समय करण की मदद की ज़रूरत होती है। वह कहती है कि यही एकमात्र कारण है कि करण प्रीता के करीब है। शर्लिन, माहिरा को ऐसे नाटक करने के लिए कहती है जैसे वह कमजोर है।