Kundali Bhagya, 4 Oct 2019 Serial Episode: शो कुंडली भाग्य में प्रीता काफी वक्त से सैड नजर आ रही है। प्रीता के जीवन में करण तूफान ले आया है। झूठी शादी करके करण ने प्रीता की लाइफ जब से बर्बाद की है तभी से प्रीता काफी मायूस दिखाई दे रही है। लेकिन अब प्रीता की जिंदगी में नया सवेरा होने जा रहा है। प्रीता को ऐसी हालत में देख कर करण बहुत खुश हो रहा था। लेकिन प्रीता ने अब अपने इंडिपेंडेंटली जीने का तरीका ढूंढ लिया है। करण ने प्रीता के सारे रास्ते बंद कर दिए थे। पर प्रीता ने खुद अपने लिए रास्ता बना दिया है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाना है कि प्रीता अपने मायके एक खुशखबरी लेकर आएगी। प्रीता हंसते हुए खुशी के साथ सृष्टी और सरला को बताएगी कि उसे नौकरी के लिए कॉल आया है। अब उसे मिलने के लिए बुलाया गया है। ऐसे में प्रीता की मां उसे बहुत सारी दुआंए देगी। इधर, करण लगातार प्रीता को गिराने की कोशिशें करता नजर आएगा। करण प्रीता के लिए कहेगा कि वह बिलकुल भी प्रिटी नहीं है। करण प्रीता के फैंस को भी ये बाद बुरी लग सकती है। लेकिन ये सच है कि करण प्रीता के लिए इस तरह की बात करेगा।जानिए आने वाले एपिसोड में औऱ क्या क्या होने वाला है:-
कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की अभी और अनबन देखने को मिलेगी। मेकर्स फैंस के लिए महाएपिसोड लेकर आ रहे हैं। जिसमें दिखाया जाएगा कि शो के एपिसोड में आतंकवादी एक मॉल में हमला बोल देंगे। इस मॉल में ही प्रीता भी मौजूद होगी। करण को इस बीच जब पता चलेगा कि प्रीता खतरे में है तो कैसा रिएक्शन होगा करण का ये जानना बेहद दिलचस्प है।
प्रीता मॉल में करण को खूब सुनाने वाली है। धोखे से शादी करने के बाद ना सिर्फ प्रीता बल्कि करण भी अपने किए पर अब पछता रहा है। शादी के बाद पहली बार मिलने के बाद प्रीता करण को उसके किए पर अपनी भड़ास निकालती है। इस दौरान वह कहती है कि तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।
होटल में प्रीता का सामना करण से होगा। उसी वक्त कुछ गुंडे भी वहां आ जाते हैं। करण प्रीता को गुंंडों से बचाने की कोशिश करेगा लेकिन प्रीता मना कर देती है और कहेगी कि वो गुंडे तुमसे बेहतर हैं...
बता दें, कुंडली भाग्य में प्रीका के साथ करण ने बड़ा धोखा किया है। करण ने प्रीता से पहले शादी करने के लिए जमीन आसमां एक कर दिया। शादी के बाद करण ने प्रीता को छोड़ दिया
े्ु
जब आतंकवादी प्रीता के सिर पर बंदूक की नोक रखेगा,खौल उठेगा करण का खून..
करण का खून उस वक्त खौल उठेगा जब आतंकी प्रीता को मारने के लिए बंदूक उसके सिर पर तान देगा। ऐसे में प्रीता की जान खतरे में पड़ने वाली है । शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
शो में कहानी को नए ट्विस्ट के साथ दिखाने के लिए प्रीता और करण को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया है। करण अभी शो में प्रीता को देखना भी पसंद नहीं कर रहा है। लेकिन आतंकवादी वाले एपिसोड में करण ही प्रीता को बचाएगा ऐसे कयास लग रहे हैं।
कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की अभी और अनबन देखने को मिलेगी। मेकर्स फैंस के लिए महाएपिसोड लेकर आ रहे हैं। जिसमें दिखाया जाएगा कि शो के एपिसोड में आतंकवादी एक मॉल में हमला बोल देंगे। इस मॉल में ही प्रीता भी मौजूद होगी। करण को इस बीच जब पता चलेगा कि प्रीता खतरे में है तो कैसा रिएक्शन होगा करण का ये जानना बेहद दिलचस्प है।
पृथ्वी ने ऋषभ को आवाज बदलकर बनाया बेवकूफ, अब नए चक्कर में फंसाएगा दिलजला आशिक..
एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे करण प्रीता, किस्मत ले आई है इस मोड़ पर..
शो में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाना है कि करण और प्रीता मजबूरी में एक दूसरे के साथ एक कमरे में फंसजाएंगे। दरअसल, श़ॉपिंग करने पहुंचे करण प्रीता आतंकियों के निशाने पर आने वाले हैं। कुछ आतंकी मॉल में आकर कब्जा कर लेंगे और अंधाधुन गोलियां बरसाएंगे। करण और प्रीता इस बीच एक कोने में छिप जाएंगे। लेकिन प्रीता को करण के साथ रहना मंजूर नहीं होगा। ऐसे में वहबाहर जाने की कोशिश करेगी। लेकिन करण उसे रोकता नजर आएगा। तभी प्रीता की जान खतरे में आ जाएगी।
साथ मुसीबत में फंसने वाले हैं करण प्रीता, कहानी में रोचक मोड़..
ट्विस्ट से परेशान हो रहे फैंस, ऐसे कर रहे रिएक्ट..
इधर पृथ्वी ने ठहराया कऱण को उसकी बर्बादी का जिम्मेदार..
करण की हरकत पर फैंस ने किया रिएक्ट.. करण प्रीता की जोड़ी को पसंद करने वाले फैंस कह रहे हैं कि करण को ऐसा नहीं बोलना चाहिए। साथ ही फैंस पूछते नजर आ रहे हैं कि आखिर प्रीता ने तुम्हारा क्या बिगाड़ दिया है। देखें बाकी कमेंट्स..
इधर करण लगातार प्रीता को परेशान किए जा रहा है। करण ने प्रीता को नीचा दिखाने के लिए अब ये घटिया हरकत की है..
अगर आप सोच रहे हैं कि करण और प्रीता की सुलह हो गई है और प्रीता को करण ने अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया है,. तो बता दें ऐसा नहीं है। बल्कि प्रीता अब अपने पैरों मपर खड़ी हो गई है। प्रीता ने खुद से नौकरी ढूंढ ली है।
सबसे पहले प्रीता ने मां सरला को सुनाई खुशखबरी..