Kundali Bhagya, 4 Nov Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की लव स्टोरी दिन ब दिन उलझती चली जा रही है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण ने साफ-साफ कह दिया है कि वो किसी भी हाल में प्रीता को तलाक नहीं देगा लेकिन प्रीता कहेगी कि वो करण को तलाक देना चाहती है अब ऐसे में करीना बुआ तलाक के पेपर बनवाकर प्रीता को ये कहकर भिजावएगी कि तलाक के पेपर्स करण ने उसे भेजे हैं तो प्रीता बिना देरी किए हुए तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगी और जब वो पेपर्स करण देखता है तो उसे लगता है कि ये पेपर्स उसे प्रीता ने भेजे हैं लेकिन तब भी करण उस पेपर्स पर साइन नहीं करेगा।
अब ऐसे में ये देखना होगा कि करण घरवालों की बातो में आकर क्या प्रीता को तलाक दे देगा या फिर वो अपने दिल की सुनेगा। वहीं अगर पिछले एपिसोड की बात करें तो शो में दिखाया गया था कि करण के पीछे हाथ धोकर पड़ी करीना राखी को कन्वेंस करने की कोशिश में है कि कुछ भी हो जाए वो करण की दूसरी शादी जल्द करा दे। वहीं करण के बड़े भाई ऋषभ को ये बात बिलकुल भी अच्छी नहीं लगेगी और वह एक पैंतरा चलेगा। करण को ऋषभ कहेगा कि वो क्या चाहता है, अगर वो प्रीता से प्यार करता है तो बोल दे वरना उसे डिवॉर्स दे दे।
Highlights
प्रीता करण को डिवॉर्स देने की तैयारी करेगी । लेकिन करण बार बार प्रीता को डिवॉर्स न देने की बात कहेगा। अब ऋषभ करण की मदद करेगा। ताकि प्रीता भी पेपर्स पर साइन न करे। लेकिन करीना आंटी अपने अगले वार के लिए तैयार हैं।
इधर करण को उसका भाई ऋषभ लगातार समझाने की कोशिश कर रहा हैकि वह अपना रिश्ता प्रीता से न तोड़े। लेकिन करण को सीधी बात समझ नहीं आ रही है।
अब करण प्रीता अपनी अपनी तरफ से फैसला ले रहे हैं। करण की शादी की बात से प्रीता बहुत दुखी हो गई है। ऐसे में वह डिवॉर्स पेपर्स पर साइन करने के लिए राजी हो जाती है। तो वहीं करण मानने को तैयार नहीं है। प्रीता कहती है कि वह करण को डिवॉर्स देगी फिर वह जहां भी जाए, दूसरी शादी के। हम दोनों ही मूवऑन करेंगे। तो वहीं करण गुस्से में कहता है कि न वह खुद मूवऑन करेगा वन प्रीता को करने देगा।
करण और प्रीता की प्रेम कहानी अधूरी रह जाएगी फैंस को डर सता रहा है। करीना आंटी ने जो जाल बुना था उसमें करण प्रीता फंसते जा रहे हैं।ऐसे में अब कहानी तब मुड़ेगी जब करण दूसरी शादी के लिए मंडप पर बैठेगा। फिर क्या.. तभी करण को अहसास होगा कि वह कितना गलत कदम उठा रहा है। क्योंकि वह चाहता तो सिर्फ प्रीता को है।
कहानी में अब नया मोड़ आ चुका है, करीना आंटी की चाल कामयाब हो रही है। करण और प्रीता का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। करण और प्रीता एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन दूसरों के बहकावे में अब वह आनेलगे हैं। वह अपने दिल की बात नहीं सुन पा रहे।
करण प्रीता की शादी अंजाने में चोरी छिपे हुई है, कोई नहीं जानता कि करण और प्रीता पति पत्नी हैं। ऐसे में करण का दोस्त प्रीता को कुंवारी समझता है। लेकिन करण उसे ऐन वक्त पर बताता है कि प्रीता शादीशुदा है और उसकी दोस्त की पत्नी है। इस बीच वह अपने दोस्त से कहता है कि तू बाहर जा मुझे प्रीता से बात करनी है। तभी वह कहता है तो क्या हुआ मेरे सामने कर ले। लेकिन वह उसे कमरे से बाहर भगा देता है।
करीना बुआ प्रीता को तलाक दिलवाने के लिए एक प्लान रच रही हैं। वहीं मायरा को करण के करीब लाने की कोशिश करती नजर आएंगी।
प्रीता करण को डिवोर्स देना का पूरा मन बना चुकी है। प्रीता ये सब घरवालों के प्रेशर में आकर करेगी। लेकिन करण प्रीता को डिवोर्स नहीं देगा और इसका कारण प्रीता से उसका प्यार और बदला है। अब आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रीता और करण क्या फैसला लेते हैं।
शो के आने वाले एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। प्रीता करण को तलाक देने पर विचार कर रही है। वहीं करण प्रीता के इस फैसले पर अपनी हामी नहीं भरेगा।
करण के दिल के हाल से बेखबर करीना बुआ अपनी चाल में कामयाब होती हुई नजर आएंगी। उनको लगेगा कि प्रीता के तलाक के पेपर्स पर साइन करने के बाद करण भी आसानी से प्रीता को तलाक दे देगा और इसी खुशी में वो करण की शादी की तैयारियों में जुट जाएंगी।