Kundali Bhagya 4 March 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में करण और प्रीता के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई जा रही हैं। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट के बाद आखिरकार फैंस को ये लगने लगा था कि शायद अब करण और प्रीता एक हो जाएं लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि फैंस को अभी थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ेगा। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा, प्रीता को करण के साथ एक रेस्तरां में देखती है। वह प्रीता को बताती है कि करण उसका मंगेतर है और प्रीता को उससे दूर रहने के लिए कहती है।
प्रीता माहिरा से कहती है कि वो करण की पत्नी है और माहिरा, करण के जीवन की दूसरी महिला है। माहिरा गुस्से में आ जाती है और प्रीता को थप्पड़ मार देती है। करण अपनी आंखों के सामने अपनी पत्नी का अपमान होता हुआ देखता है और गुस्सा हो जाता है। गुस्से में करण, माहिरा को थप्पड़ मार देता है और उससे प्रीता को अकेला छोड़ने के लिए कहता है। माहिरा इस अपमान पर कैसे प्रतिक्रिया देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन हो सकता है कि इसका परिणाम प्रीता को भुगतना पड़े।
वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता सपना देखती है कि वो और करण दोनों एकसाथ हैं और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही है। करण को याद कर प्रीता मुस्कुरा उठती है जब उसे पता चलता है कि यह एक सपना था। करण माहिरा की पार्टी में जाने का वादा करता है लेकिन ऐसा करने में उसे काफी देर हो जाती है।
करण ट्रेनिंग सेन्टर में जाता है और प्रीता को दूसरे क्रिकेटर से बात करता हुआ पाता है। करण प्रीता को एक तरफ ले जाता है और एक रेस्तरां में जाता है। माहिरा ने करण को फोन करके पता लगाने की कोशिश की कि उसे देर क्यों हो रही है, लेकिन वह प्रीता को कॉल पर सुनता है। माहिरा अपनी पार्टी छोड़ ये पता लगाने के लिए जाती है कि क्या करण और प्रीता डेट पर हैं या फिर ये सिर्फ उसका वहम है।