Kundali Bhagya 4 Feb 2020, Preview Episode: करण प्रीता फैंस इन दिनों बेहद खुश हैं क्योंकि करण प्रीता को बचाना चाहता है। इस बीच दोनों के दरमियां प्रेम को देखकर दर्शकऔर एक्साइटेड हो जाते हैं। कुंडली भाग्य के सीक्वेंस के मुताबिक करण प्रीता से प्यार तो करता है लेकिन अभी भी कह नहीं पा रहा। इस बीच वह प्रीता को बचाने का रीजन देता है कि वह हेल्पफुल है दूसरों की हेल्प करती है, बस यही वजह है कि वह भी इसी लिए प्रीता की मदद कर रहा है।
लेकिन ऐसा नहीं है। करण प्रीता को सच्चे दिल से बचाना चाहता है। इसी बात को माहिरा सुन लेगी कि करण के दिल और दिमाग में वह नहीं बल्कि प्रीता ही प्रीता चल रही है। ऐसे में वह करण पर और नाराज हो जाएगी। अब जहां एक और करण प्रीता को बचाने का प्लान बना रहा है, दूसरी तरफ करण के प्लान को माहिरा फेल करने की कोशिशों में जुट जाएगा। करण इस बात से अंजान होगा और कान लगाए माहिरा सब सुन लेगी। अब आगे क्या होगा?
क्या माहिरा अपने घिनौने इरादों को अंजाम तक पहुंचा पाएगी? क्या माहिरा कोई और खतरनाक प्लान तैयार कर रही है जिससे करण उसमें फंस जाएगा और उल्झनों को सुलझाने में ही लगा रहेगा और दूसरी तरफ प्रीता को जेल से निकालना मुश्किल हो जाएगा?
बता दें, इधर सृष्टि भी अपनी बहन को जेल से बाहर निकालने की हर जी तोड़ कोशिश कर रही है। सृष्टि का दोस्त औऱ करण के साथ ऋषभ तक प्रीता को इस चक्कर से निकालने की कोशिशों में जुटे हैं। वहीं ऋषभ के बिहेव को देख कर शर्लिन गुस्से में है और प्रीता से जल रही है।
वह तय करती है कि जैसे ऋषभ उसके साथ बिहेव करता है इसे देखते हुए वह घर से चली जाएगी। शर्लिन घर छोड़ कर चली जाती है, इस बात को जानने के बाद राखी आंटी ऋषभ पर बहुत गुस्सा होती है। अब आने वाले एपिसोड में ये भी देखने को मिलेगा कि शर्लिन फिर घर में वापस आएगी। जबकि ऋषभ शर्लिन को मुंह ही नहीं लगाएगा।