Kundali Bhagya 31st July 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने काफी रोचक मोड़ ले लिया है। प्रीता अपनी मां सरला के मना करने के बावजूद करण की शादी में पहुंच जाती है। करण दिल ही दिल में प्रीता को प्यार करता है लेकिन अपनी जिद के चलते वो इस बात को स्वीकार नही कर पा रहा है कि वो प्रीता के प्यार में है।

कुंडली भाग्य का आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य में दिखाया जाएगा कि करण, प्रीता का बेसब्री से इंतजार कर रहा होता है। प्रीता अपनी बहन के साथ करण की शादी में पहुंचती है। प्रीता को देखकर करण सबके सामने उसकी बेइजज्ती करता है। ऐसा पहली बार होगा कि करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार नही बल्कि नफरत नजर आएगी। करण, प्रीता का हाथ पकड़कर महफिल में उसको नीचा दिखाएगा।

करण के रवैये से उसके भाई ऋषभ को बहुत धक्का लगने वाला है। वहीं करण की मां राखी भी बेटे के व्यवहार से काफी दुखी हो जाएगी। ऋषभ करण को समझाने की कोशिश करता है कि वो प्रीता के साथ ऐसा न करे। वहीं सृष्टि अपनी बहन प्रीता पर नाराज होगी कि वो करण द्वारा की जाने वाली बेइज्जती को क्यों सह रही है।

वहीं अगर कुंडली भाग्ये के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि ऋषभ अपने छोटे भाई करण को यह कहते हुए समझाने की कोशिश करता है कि अगर वो सोच रहा है कि प्रीता सबके सामने उससे माफी मांगेगी और उससे शादी करने का प्रस्ताव देगी तो वो बहुत बड़ा गलतफहमी में है क्योंकि ऐसा कुछ नही होने वाला है। ऋषभ, करण की जिद के बारे में राखी को बताता है। करण की मां राखी बेटे के दिल की बात समझ जाएगी और करण को समझाने की कोशिश करेगी।

सृष्टि, प्रीता को समझाने की कोशिश करती है कि अभी देर नही हुई है। सृष्टि, प्रीता से कहती है कि करण की शादी रोक लो वरना सब खत्म हो जाएगा।