Kundali Bhagya, 31 Oct Episode: जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में करण अब प्रीता की तरफ अट्रैक्ट हो रहा है। अपने दिल को संभालते हुए कई बार करण को देखा गया है। करवा चौथ में भी करण ने खुद पर काबू रखा था और प्रीता के करीब आने से खुद को मना किया था। अब प्रीता ने जॉब करना शुरू कर दिया है। ऐसे में नए नए लोगों से मिलना जुलना तो लगा रहेगा। करण अपने दोस्त के साथ प्रीता के क्लीनिक में आता वह नहीं जानता कि वह प्रीता का क्लीनिक है। ऐसे में उसका दोस्त ही प्रीता का इंट्रोडक्शन देता है। ऐसे में करण गुस्से में आ जाता है। उसके मुंह से कई बार निकलता है कि वह प्रीता का पति…इसी के साथ ही वह बोलता है ‘के पति का दोस्त है।’
करण प्रीता की शादी अंजाने मे ंचोरी छिपे हुई है, कोई नहीं जानता कि करण और प्रीता पति पत्नी हैं। ऐसे में करण का दोस्त प्रीता को कुंवारी समझता है। लेकिन करण उसे ऐन वक्त पर बताता है कि प्रीता शादीशुदा है और उसकी दोस्त की पत्नी है। इस बीच वह अपने दोस्त से कहता है कि तू बाहर जा मुझे प्रीता से बात करनी है। तभी वह कहता है तो क्या हुआ मेरे सामने कर ले। लेकिन वह उसे कमरे से बाहर भगा देता है।
https://www.youtube.com/watch?v=SzT9imvshMM
करण प्रीता से बहुत ज्याद प्यार करता है इस बात में सारा शक तभी दूर हो गया था जब उसे पता चलता है कि प्रीता के साथ इतना गलत करने के बावजूद उसने उसके लिए व्रत रखा है। करण इस बात को सुनकर चौंक जाता है और उसके चेहरे के भाव बदल जाते हैं।
प्रीता की शादी करण से हो चुकी है लेकिन करण ने प्रीता से धोखे से शादी की। इसके बाद प्रीता को मनाने के लिए शादी के मंडप पर सभी के सामने उसने प्रीता से उसका हाथ भी मांगा था और सदा खुश रखने की कसम खाई थी। बाद में करण बदल गया।
करण की दूसरी शादी को लेकर राखी आंटी राजी नहीं हैं। लेकिन करण को लेकर करीना चाहती है वह प्रीता के साथ न रहे। नहीं तो अगर प्रीता को बच्चा हुआ तो सारी जमीन जायदाद उसके बच्चे के नाम हो जाएदी।
इधर, करीना आंटी अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालने के लिए मौके ढूंढ रही हैं। इसके लिए अब वह दोबारा करण की शादी का मुद्दा लिए खड़ी नजर आ रही है। वह न ही प्रीता का भला चाहती है औऱ न ही करण लूथरा का। लूथरा परिवार से उसकी रंजिश है। राखी आंटी कहीं करीना आंटी की बातों में न आ जाए। बस फैंस को यही डर है।
करण और प्रीता प्रेटेंड करते हैं कि वह एक दूसरे से प्यार नहीं करते लेकिन फिर भी वह एक दूसरे की केयर करते हैं। ये तब देखने को मिला था जब मॉल में आतंकियों ने कब्जा जमा लिय़ा था। तभी प्रीता की जान खतरे में थी और करण अपनीजान की परवाह किये बगैर प्रीता को बचाने जा पहुंचा था।
प्रीता से शादी करने की जिद करण की थी। करण ने प्रीता से शादी कर उसे धोखा दिया था। पहले सबके सामने उसका दिल जीता मंडप पर उसे प्रपोज किया। इसके बाद बीच रास्ते में प्रीता को छोड़ दिया। प्रीता को जब ये बातें याद आती हैं तो वह बहुत दुखी हो जाती है। फिर भी वह करण के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है।
कुंडली भाग्य में करण प्रीता के करीब आ रहा है। हालांकि वह दिखावा करता है कि वह प्रीता से नफरत करता है। पर वह प्रीता के बगैर नहीं जी सकता । यह देखने को मिला पिछले एपिसोड में जब करण का एक दोस्त प्रीता पर लाइन मारता दिखा। करण इस बीच काफी इंसिक्योर हो गया था।