31 August, Kundali Bhagya Maha Episode Update: कुंडली भाग्य का आज महाएपिसोड में प्रीता को जैसे ही पता चलता है कि पृथ्वी जेल में बंद है तो वह उससे मिलने घर से निकल जाती है। इसके बाद रास्ते में उसे कुछ गुंडे छेड़ने लगते हैं। वहीं राका के गुंडों से बच निकलने के बाद करण वहां पहुंच जाता है जहां प्रीता गुंडों के बीच घिरी होती है। इसके बाद करण गुंडों की पिटाई कर प्रीता की जान बचाता है जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढेंगी। इधर पृथ्वी अपनी बेगुनाही साबित करने को लेकर परेशान दिखता है। पृथ्वी की मां और ऋषभ की मां अपने-अपने बेटे के सही होने को लेकर आमने सामने आ जाती हैं। अब देखना होगा कि प्रीता के सामने पृथ्वी का कैसे झूठ का परदा उठता है।
अब सोमवार के एपिसोड में आज दिखाएगा जाएगा कि करण और प्रीता कैसे एक-दूसरे के करीब आते हैं और एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। इसके साथ ही शर्लिन और पृथ्वी की सच्चाई भी सबके के सामने आ चुकी है जिससे प्रीता व करण के बीच के सारे गिले-शिकवे भी मिट गए हैं।
पृथ्वी लॉकअप के अंदर इस बात से परेशान हो रहा होता है कि उसकी मदद कौन करेगा। उसकी बेगुनाही का सबूत कौन लाएगा। लॉकअप के अंदर ही उसकी मां उसको फोन देती है और पृथ्वी एक मैसेज भेजता है। वह चाहता है कि करण को होश ना आए नहीं तो उसे वह बचने नहीं देगा।
प्रीता को शादी के लिबास में देख कुछ मनचले उसको सड़के के बीचो बीच घेर लेते हैं और वह उसको लिफ्ट देने की बात करते हैं। उनके इस रवैए से वह परेशान हो जाती है। वहीं प्रीता के डराने-धमकाने के बाद भी गुंडे उसपर हंसते हैं।
ऋषभ की मां राखी थाने में पृथ्वी पर कई इल्जाम लगाती हैं और कहती हैं गुनहगार को सजा दिलाने आई हैं। वहीं पृथ्वी की मां भी राखी पर यह इल्जाम लगाती हैं कि यह सब वह प्रीता की शादी रोकने के लिए कर रही हैं।
इधर करण गुंडों के चंगुल से निकलने में कामयाब हो जाता है। वहीं प्रीता पृथ्वी से मिलने जेल के लिए निकल पड़ती है। रास्ते में फिर प्रीता को कुछ गुंडे घेर लेते हैं जहां करण भी पहुंच जाता है और फिर वह प्रीता को गुंडों से बचाता है।
पृथ्वी के जेल जाने की बात सुनने के बाद प्रीता अपने आप को जेल जाने से नहीं रोक पाती है और वह दुल्हन के लिबास में ही पृथ्वी से मिलने के लिए निकल जाती है। रास्ते में कुछ गुंडे प्रीता को परेशान करते हैं तभी वहां करण आ जाता है और फिर....
पृथ्वी के जेल जाने की बात सुन प्रीता काफी हैरान हो जाती है। वह जेल जाकर ऋषभ को समझाने की बता कहती है और दादी को बता वह पृथ्वी से मिलने निकल जाती है।
राका के गुंडे करण को अगुआ कर उसको गाड़ी में शहर से दूर ले जा रहे हैं। करण को इसी का डर सता रहा है। करण गुंडों की बाते सुनता है और अपनी बंधी हुई रस्सी खोलने की कोशिश करने लगता है।
कुंडली भाग्य का महाएपिसोड शुरू हो चुका है। यह एपिसोड 1 घंटे का होगा। शो में दिखाया जा रहा है कि थाने में पृथ्वी पर ऋषभ काफी भड़का उठता है। पृथ्वी सच्चाई के बाद वह अपनी सफाई को लेकर काफी झूठ बोलता है
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी बौखला जाता है। सबके सामने शादी के मंडप पर आकर पृथ्वी करण पर तलवार से हमला कर देता है। इसके बाद सारे घर वाले पृथ्वी को रोकने की कोशिश में जुटते नजर आएंगे।
अब कुछ ही मिनट नें कुंडली भाग्य का महाएपिसोड शुरू होने वाला है। इस एपिसोड में कहनी में कई मोड़ आते दिखेंगे। पृथ्वी जेल से कैसे बाहर निकलेगा साथ ही करण-प्रीता का आज मिलन भी होने वाला है
शो कुंडली भाग्य में अब जबरदस्त मोड़ आ चुका है। शो में शर्लिन और पृथ्वी की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है। शर्लिन-पृथ्वी की सच्चाई सामने आने से प्रीता और करण की नजदीकियां फिर से बढ़ गई हैं।