Kundali Bhagya 30th July 2020 Preview Episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने काफी रोचक मोड़ ले लिया है। प्रीता ने सरला के मना करने के बावजूद करण की शादी में जाने का फैसला कर लिया है। प्रीता, करण से सच्चे दिल से प्यार करती है लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी ऐसा लग रहा है कि वो करण से दूर होती जा रही है। सरला, प्रीता को करण से दूर करना चाहती है क्योंकि वो नही चाहती कि एक बार फिर से प्रीता का दिल टूट जाए।
कुंडली भाग्य का आज का एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य में दिखाया जाएगा कि प्रीता अपनी बहन सृष्टि के साथ करण की शादी में लूथरा हाउस पहुंच जाती है। करण, प्रीता को दरवाजे पर देखता है और मन ही मन सोचता है कि वो आज प्रीता को दिखा देगा कि वो उसके बिना खुश रह सकता है। करण सोच तो कुछ रहा है लेकिन उसका दिल प्रीता की ओर झुकता जा रहा है।
वहीं प्रीता ने भी मन बना लिया है कि वो अब पूरी तरह से लुटने के लिए तैयार है। प्रीता ने अपना दिल मजबूत कर लिया है और मन ही मन इस बात का फैसला कर लिया है कि अगर करण जा रहा है तो यही सही लेकिन इस बार वो बिल्कुल भी नही रोएगी। अब आगे क्या होगा करण, माहिरा से शादी कर लेगा? क्या एक बार फिर प्रीता का दिल टूट जाएगा? सवाल कई हैं लेकिन इन सब सवालों का जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगा।
कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण कहता है कि इस शादी के जरिए वो प्रीता को दिखा देगा कि वो उसके बिना भी खुश रह सकता है। इस दौरान करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार साफ नजर आता है। वहीं प्रीता अपनी मां सरला से कहती है कि अब उसे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि करण क्या कर रहा है।
प्रीता कहती है कि अगर करण शादी कर रहा है तो करे लेकिन इस बार मैं उससे दूर नही भागूंगी बल्कि उसकी शादी में शिरकत करूंगी। प्रीता की आंखों में आंसू होता है वहीं बोलते-बोलते प्रीता के शब्द भी लड़खड़ा रहे होते हैं।