Kundali Bhagya 30 Oct Episode: शो कुंडली भाग्य में एक बार फिर से करण की शादी की दोबारा बात चल पड़ी है। प्रीता की शादी करण से हो चुकी है लेकिन करण ने प्रीता से धोखे से शादी की। इसके बाद प्रीता को मनाने के लिए शादी के मंडप पर सभी के सामने उसने प्रीता से उसका हाथ भी मांगा था और सदा खुश रखने की कसम खाई थी। बाद में करण बदल गया।

अब लूथरा फैमिली में करण की शादी की बात करीना आंटी ने फिर से क्या छेड़ी बाकी लोगों को तो आग में घी डालने का मौका मिल गया। ऐसे में राखी आंटी कंन्फ्यूज हैं कि ये उनके बेटे के साथ क्या हो रहा है। राखी आंटी मानने को तैयार नहीं हैं कि करण की दूसरी शादी हो। लेकिन उनपर करण की दोबारा शादी करने का प्रेशर डाला जा रहा है।

इधर प्रीता को करीना आंटी हिदायत देती हैं कि अपने सिर से करण के नाम के इस सिंदूर को हटा लो। करण तुम्हें अपनी बीवी नहीं मानता। वहीं प्रीता भी करीना आंटी को करारा जवाब देती है और कहती है कि वह करण की पत्नी है औऱ आखिरी सांस तक उसकी पत्नी बनी रहेगी। उसे करण से कोई दूर नहीं कर सकता। अब ऐसे में पति की दूसरी शादी के अनर्थ को कैसे रोकेगी प्रीता ये देखना बहुत दिलचस्प होगा।

Live Blog

17:21 (IST)30 Oct 2019
करण और प्रीता दोनों करते हैं एक दूसरे से प्रेम

प्रीता और करण एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपने दिल की बातों को लबों तक नहीं ला पा रहे हैं। हमनें देखा था कि प्रीता अपने पति करण के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा था। दोनों के बीच इतनी लड़ाई झगड़ा औऱ परेशानियां थीं। फिर भी दोनों के बीच प्रेम है। 

15:31 (IST)30 Oct 2019
प्रीता ने दिया ये जवाब

करण अपने एक दोस्त के साथ प्रीता के पास पहुंचता है। तभी उसका दोस्त प्रीता को कहता है कि क्या आप इन्हें जानती हो

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#KundaliBhagya @zeetv @ektaravikapoor @shobha9168 @chloejferns @dheerajdhoopar @sarya12

A post shared by Balaji Telefilms (@balajitelefilmslimited) on

14:21 (IST)30 Oct 2019
शर्लिन ने भरे करीना के कान..

शर्लिन ने करीना के कान भरने शुरू कर दिए हैं ताकि उसे फायदा हो सके औऱ वह प्रीता की लाइफ में और प्रॉब्लम्स क्रिएट कर सके। 

13:45 (IST)30 Oct 2019
ऋषभ ने शर्लिन को प्रीता के लिए दी धमकी

इधर शर्लिन को ऋषभ धमकाता नजर आएगा कि प्रीता और करण की जिंदगी में कोई मुसीबत आई तो वह उशका बुरा हाल करेगा। वह शर्लिन से कहता है कि वह कर की दूसरी शादी की बात भी न करे नहीं तो उससे बुरा कोई नहीं होगा।  

12:28 (IST)30 Oct 2019
लूथरा फैमिली में कुछ लोग करण को करना चाहते हैं प्रीता से दूर

करीना आंटी नहीं प्रीता को कभी भी सुखी नहीं देखना चाहती। अब तो शर्लिन भी करीना आंटी के साथ हाथ मिला चुकी है। ऐसे में करीना का काम और आसान हो गया है। करीना शर्लिन के साथ मिल कर अब ऐसीचाल चलेगी कि प्रीता मुसाबत में पड़ जाएगी। 

10:59 (IST)30 Oct 2019
करण ने ये क्या किया प्रीता जी के साथ..

करण की शादी के बारे में सोच सोच कर प्रीता की आंखों में आंसू आएंगे लेकिन बाद में वह सोचेगी कि जब करण को ही अहसास नहीं है तो वह क्यों रो रही है। हालांकि करण को इस बात का अहसास होगा कि उसकी जिंदगी में क्या हो रहा है औऱ उसने प्रीता जी के साथ क्या कर दिया है।

10:28 (IST)30 Oct 2019
कहीं करीना आंटी की बातों में न आ जाए राखी आंटी...

शो में करण और प्रीता को अलग करने के लिए कवायतें शुरू हो गई है। करीना आंटी अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालने के लिए ऐसा कर रही है। वह न ही प्रीता का भला चाहती है औऱ न ही करण लूथरा का।  लूथरा परिवार से उसकी रंजिश है। राखी आंटी कहीं करीना आंटी की बातों में न आ जाए। बस फैंस को यही डर है।