Kundali Bhagya: जीटीवी के शो कुंडली भाग्य में इस समय हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। प्रीता की शादी की बाद जबसे सुना है करण काफी परेशान सा हो गया है। करण को प्रीता के खोने का डर सताने लग गया है। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि पृथ्वी करण को अपने कमरे में देखकर परेशान होता है। वो करण से पूछता है कि क्या वो एकबार फिर से शादी रोकने की योजना बना रहा है। करण हंसता है और कहता है कि वो एक ही गलती को दोबारा नहीं करेगा। इसके बाद करण पृथ्वी का कॉलर पकड़ता है और उसे शादी से दूर जाने के लिए कहता है।

इस दौरान करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार साफ नजर आता है। वहीं कुमकुम के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सृष्टि, प्रीता को पृथ्वी की कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में बताती है जिसमें उसने कहा था कि वह इस शादी को तोड़ देगा। वह सृष्टि से कहती हैं कि वे दोनों रिकॉर्ड किए वीडियो के जरिए पृथ्वी को धमका सकती हैं। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पृथ्वी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता है या नहीं।

Live Blog

Highlights

    21:16 (IST)30 Nov 2019

    deleting_message

    19:15 (IST)30 Nov 2019
    सृष्टि समझाएगी प्रीता को

    सृष्टि को कहीं न कहीं इस बात की भनक लग गई है कि प्रीता पृथ्वी से इस वजह से शादी नहीं करना चाहती थी क्योंकि उसके दिल में अभी भी करण के लिए मोहब्बत है ऐसे में सृष्टि एकबार फिर प्रीता को समझाता हुई नजर आएगी।

    18:30 (IST)30 Nov 2019
    प्रीता दिखाएगी करण को आइना

    करण इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि वो प्रीता से बेहद प्यार करता है ऐसे में प्रीता उसके सामने कई सवाल खड़े करेगी जिसके बाद करण को एकदम से धक्का लगेगा क्योंकि इस वक्त कहीं न कहीं करण का दिमाम उसके दिल पर हावी है।

    17:58 (IST)30 Nov 2019
    प्रीता और करण आएंगे करीब

    करण, प्रीता से प्यार नहीं करता ऐसा वो अक्सर कहता रहता है लेकिन फिर भी वो प्रीता की शादी तुड़वाने आता है और पृथ्वी का कॉलर पकड़कर उसे धमकाता है जिसे देखकर ये साफ पता चलता है कि हो न हो अभी भी उसके दिल में प्रीता के लिए काफी प्यार है।

    17:05 (IST)30 Nov 2019
    पृथ्वी करेगा सारी हदें पार

    एकबार फिर पृथ्वी के हाथ मायूसी लगने वाली है ऐसे में वो प्रीता और  करण को इतनी आसानी से माफ नहीं करने वाला है और अपना विकराल रूप दिखा सकता है।

    17:05 (IST)30 Nov 2019
    पृथ्वी का राज खुलने के करीब

    पृथ्वी के राज के बार में प्रीता और उसकी बहल सृष्टि दोनों को पता चल चुका है बकायदा उनके पास पृथ्वी के खिलाफ सबूत भी है ऐसे में पृथ्वी ज्यादादेर तक बचने वाला नहीं है और भरे समाज में उसकी बेइज्जती होना लगभग तय है।

    17:03 (IST)30 Nov 2019
    सरला का टूटेगा दिल

    एकबार फिर से प्रीता की शादी के दौरान बवाल मचेगा जिसका सबसे ज्यादा असर प्रीता की मां यानी सरला पर पड़ेगा। सरला पहले भी प्रीता और करण के टूटे रिश्तों को लेकर काफी परेशानी झेल चुकी है।

    17:02 (IST)30 Nov 2019
    करण खुदको नहीं समझ पा रहा है

    करण प्रीत से बेहद प्यार करता है लेकिन वो इस बात का जिक्र अपनी जुबां पर नहीं ला पा रहा है। करण का दिल  कुछ कह रहा है और वो कर कुछ रहा है।

    17:01 (IST)30 Nov 2019
    शादी रोकने आया करण

    शो से एक और नया प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रीता दुल्हन की तरह सजी दिख रही है। प्रीता पृथ्वी से शादी करने जा रही है। ऐसे में प्रीता कहती सुनाई देती है कि उसे किसी से कोई उम्मीद नहीं है। प्रीता की बहन कहती है कि दीदी आप ये ठीक नहींकर रही। क्या पता करण जीजू आ जाएं। इसके बाद प्रीता कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।