Kundali Bhagya 30 Jan 2020 Preview: शो कुंडली भाग्य में करण और प्रीता अब एक होते नजर आ रहे हैं। करण प्रीता का दुख बांटने के लिए पुलिस स्टेशन जा पहुंचा है। वह वहां जाकर प्रीता के आंसू पोछ रहा है। प्रीता को अहसास हो रहा है कि करण उससे प्यार करता है। प्रीता के खिलाफ पुलिस को सबूत शर्लिन ने दिए हैं।

वहीं करण प्रीता को रोता हुआ देखता है और उसे जेल से बाहर निकालने का वादा करता है। करण, प्रीता को विश्वास दिलाते हुए कहता है कि वो न केवल प्रीता की जमानत कराएगा बल्कि उसे बेगुनाह भी साबित करवाएगा। करण इधर प्रीता को सही साबित करने के लिए माहिरा के पीछे जासूसी में लग गया है। इस काम में करण का साथ उसका भाई ऋषभ भी दे रहा है।

शर्लिन भी कुछ कम नहीं है वह अपना पाप छिपाने के लिए साजिशों के जाल बुने जा रही है। लेकिन अब शो में कुछ ऐसा होने वाला है जिससे कि खुद ब खुद शर्लिन के चेहरे से नकाब हट जाएगा और माहिरा की भी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। करण और ऋषभ भी अपनी चाल में सफल हो जाएंगे और प्रीता के सिर से भी दोष मिट जाएगा।

लेकिन इससे पहले मामला कोर्ट भी पहुंचेगा। जी हां, माहिरा लूथरा फैमिली के पार लीगल नोटिस भेजेगी। ताकि प्रीता को परेशानी हो और करण उसका साथ छोड़ दे। लेकिन प्रीता और करण की प्रीत जन्मों जन्मों की है ऐसा नहीं छूटेगी। करण प्रीता एक हो जाएंगे। करण वह वीडियो ढूंढ निकालेगा जिसका स्वरूप ही शर्लिन ने बदल दिया था। जब करण के हाथों असली वीडियो लगेगी तो वह हैरान रह जाएगा कि शर्लिन कितनी धोखेबाज है।

कोर्ट में जब ऋषभ जब पहुंचेगा तो करण कहीं फस जाएगा। वहीं जब करण के हाथ में सबूत होगा तो वह परेशानी में होगा। शो में इस तरह की गड़बड़ होती नजर आएगी। प्रीता कब जेल से बाहर निकलेगी, इस बारे में जानने के लिए शो देखना जरूरी है।