Kundali Bhagya 30 December 2019 Preview/Upcoming episode: कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार प्रीता को सीधा-सीधा चेतावनी मिली है। कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि करीना प्रीता से कहती है कि करण अपने जीवन में पहले ही आगे बढ़ चुका है और उसे भी करण को भूलकर आगे बढ़ जाना चाहिए।
करीना, प्रीता को ताना मारते हुए कहती है कि जो वो करण के नाम का सिंदूर और मंगलसूत्र पहने हुए है अब वक्त आ गया है कि वो उसे उतार दे। प्रीता करीना की सारी बातों को सुनती जरूर है लेकिन इस बार भी वो करण के नाम का सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं उतारेगी।
वहीं करीना माहिरा को बताती है कि मेहंदी समारोह में, जो भी मेहंदी पहले लगाती है, वो अपने आप ही दुल्हन बन जाती है। ऐसे में प्रीता के हाथ में करण के नाम की मेंहदी, माहिरा से पहले लग जाएगी और वो पूरी कोशिश करेगा प्रीता के हाथ से करण के नाम की मेंहदी छुटाने की।
वहीं कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण प्रीता से पूछता है कि वो क्यों रो रही है। करण को यकीन था कि प्रीता उसकी वजह से ही रो रही है लेकिन प्रीता करण की बातों को टालते हुए कहती है कि उसकी आंखों में कुछ चला गया था। प्रीता नोटिस करती है कि करण भी रो रहा है प्रीता करण से कहती है कि वो करण की शादी से इतना खुश है कि वह नृत्य करना चाहती है।
बाद में करण सबके सामने प्रीता को लाता है और उसे अपने साथ नाचने के लिए मजबूर करता है। माहिरा यह देखती है और रोती हुई अपने कमरे में जाती है। शर्लिन उसे कहती है कि वो करण को प्रीता के साथ जाने से रोके। करण, प्रीता से फिर से बात करने के लिए छत पर जाता है।