Kundali Bhagya 30 August Preview Episode: टीवी का चर्चित शो कुंडली भाग्य के अगले एपिसोड में आने वाले हैं कई दिलचस्प मोड़। इधर पृथ्वी ने जहां करण को कैद कर दिया है और खुद करने जा रहा है प्रीता से शादी। वहीं ऋषभ ने पूरे मंडप में हंगामा कर रखा है कि पृथ्वी तो खूनी है। पृथ्वी शादी के मंडप में पहुंच जाता है प्रीता से शादी करने। ऋषभ बता देता है कि पृथ्वी ने ही उसके पिता महेश का एक्सीडेंट किया है। इस सच्चाई को सुनते ही प्रीता घबरा जाती है। वह सॉक्ड हो जाती है कि पृथ्वी ऐसा कैसे कर सकते हैं। प्रीता ऋषभ को समझाती है कि आपको गलतफहमी हुई होगी, पृथ्वी जी ऐसा नहीं कर सकते। तभी सरला राखी से कहती है कि आपके दोनों बेटे की मेरे दामाद पृथ्वी से क्या दुश्मनी है। जो बार-बार इल्जाम लगाते रहते हैं। इसके बाद सरला राखी को समझाती है कि मेरे बेटे ऐसा नहीं कर सकते।

वहीं शो में दूसरी ओर सैमी करण को ढूंढने लग जाता है। सैमी को करण कहीं नहीं मिलता है लेकिन सैमी की आवाज करण पहचान जाता है। कैसे भी सैमी करण के पास पहुंचता है लेकिन राका के गुंडे वहां आ जाते हैं। जैसे तैसे करण और सैमी राका और उसके गुंडों से बच निकलता है। इधर मंडप में पुलिस पहुंच जाती है। पृथ्वी को पुलिस थाने ले जाकर सच जानने कबुलवाने की कोशिश करती है लेकिन पृथ्वी अपनी बात पर अड़ा रहता है कि उसने तो कुछ किया ही नहीं। इतना कुछ होने के बाद भी प्रीत और सरला जी को लगता है कि पृथ्वी तो निर्दोश है।

अब आने वाले एपिसोड में इस बात से परदा उठेगा कि प्रीता की वजह से करण के डैड की हालत ऐसा नहीं हुआ है बल्कि इसका जिम्मेदार पृथ्वी है। लेकिन इसके बाद भी क्या करण प्रीता को माफ कर देगा और क्या प्रीता करण को दिल से अपना लेगी। जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता अपडेट्स