Kundali Bhagya 3 January 2020, Preview/Upcoming episode: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य की कहानी में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं। फिलहाल कहानी में आए मोड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर करण और प्रीता एक हो सकते हैं। कुंडली भाग्य का आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कुमकुम भाग्य हॉल में जहां करण और माहिरा के शादी की रस्मों की तैयारियां चल रही हैं वहां पर लुटेरे आ जाएंगे। लुटेरों को यकीन है कि हॉल में बहुत अमीर लोग हैं जिसके चलते वो लोगों से लूट करने के लिए वहां पर मौजूद लोगों को गोली मारने की धमकी देते हैं।
वहीं बंदूक की आवाज सुन प्रीता, करण के साथ हॉल में वापस आ जाती है। इस दौरान देखने वाली बात ये रही कि करण,माहिरा के साथ नहीं बल्कि प्रीता के साथ है ऐसे में उन दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलने वाली हैं। लुटेरों द्वारा प्रीता को मारने की कोशिश की जाएगी लेकिन करण प्रीता को एक बार फिर बचा लेगा। इस दौरान करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार सभी लोग देखेंगे और मन ही मन ये सोचेंगे कि प्रीता और करण को अलग कर पाना किसी के बस की बात नहीं है।
वहीं आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सृष्टि माहिरा के हाथों से सूखी मेहंदी उतारती है और कहती है कि सभी ने कहा कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा, उतना ही उसका पति उससे प्यार करेगा। सृष्टि कहती हैं कि माहिरा की मेहंदी बहुत हल्की है। सृष्टि की बातें सुनकर माहिरा बिफर पड़ती है अब आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है जहां प्रीता और करण एक दूसरे के करीब आ रहे हैं वहीं माहिरा के दिल में करण से दूरी का डर बैठता जा रहा है।
बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं और हर कोई कहता है कि उनके मेहंदी का रंग गहरा है और उनके पति उन्हें ज्यादा पसंद करेंगे। करीना सृष्टि को माहिरा के कमरे में ले जाने और मेहंदी हटाने के लिए कहती है।
करण और प्रीता दोनों कहने की कोशिश करते हैं कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं। वहीं प्रीता करण के साथ रहने के लिए सहमत हो जाती है जब तक कि उसके सभी शादी समारोह पूरे नहीं हो जाते। पृथ्वी प्रीता की तलाश करता है लेकिन रमोना उसे शर्लिन के पास ले जाती है।