Kundali Bhagya 28th July 2020 Preview episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर करण चाहकर भी प्रीता के प्रति अपना प्यार छिपा नही पा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रीता अपनी मां की कसम के आगे मजबूर नजर आ रही है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण को उसके कमरे में न देखकर शर्लिन और माहिरा काफी ज्यादा हैरान हो जाते हैं।

शर्लिन, माहिरा से कहती है कि उसे ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द कुछ गड़बड़ होने वाली है। शर्लिन कहती है कि करण अपने कमरे से गायब है और इसबार भी हो न हो प्रीता ने ही करण को फोन कर बुलाया है। शर्लिन को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं प्रीता उसे भड़का न रही हो।

वहीं दूसरी तरफ शर्लिन की बात सुनकर माहिरा के होश उड़ जाते हैं। माहिरा को मन ही मन इस बात का आभास हो जाता है कि करण उससे दूर जा रहा है। सरला घर वापस आती है और करण की गाड़ी देखकर प्रीता से सवाल करती है कि क्या करण यहां आया था। प्रीता अपनी मां को सच्चाई बता देती है वहीं सृष्टि कहती है कि करण, प्रीता दीदी को अपनी शादी के लिए बुलाने आए थे।

अब कुंडली भाग्य में आगे की कहानी काफी मजेदार होने वाली है क्योंकि प्रीता, सरला के मना करने के बादजूद करण और माहिरा की शादी में शिरकत करेगी। वहीं माहिरा को बहुत जल्द एक और झटका लगने वाला है क्योंकि करण, प्रीता से प्यार करता है और वो उसे किसी भी कीमत पर नही छोड़ सकता।

कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण प्रीता के घर जाता है और उसका हाथ पकड़कर उसे लूथरा हाउस चलने के लिए कहता है। इस दौरान भावुक मन से प्रीता करण से पूछती है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है। प्रीता के सवाल का जवाब देते हुए करण कहता है कि वो चाहता है कि प्रीता खुद अपनी आंखों से देखे कि उसके बिना भी वो खुश रह सकता है। करण कहता तो कुछ है लेकिन उसके दिल में क्या है ये बात सब जानते हैं।