Kundali Bhagya 28 September 2020 Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी का भाई पवन भेस बदलकर प्रीता को किडनैप करने के लिए लूथरा हाउस में प्रवेश करेगा। इस दौरान रास्ते में उसकी टक्कर करण से हो जाएगी। करण को कुछ गलत होने का आभास होगा लेकिन पवन करण की आंखों से ओझल हो जाएगा। पवन का जानकी के साथ भी विवाद देखने को मिलेगा। इस दौरान जानकी को कुछ पुरानी बातें याद आएंगी।
वहीं माहिरा, प्रीता पर स्टंप से वार करके उसे बेहोश कर देगी। पवन, माहिरा से मिलकर प्रीता को किडनैप करने के लिए करण के कमरे में प्रवेश करेगा। इस दौरान प्रीता के माथे पर लगी चोंट को देखकर पवन, माहिरा को खरी-खरी सुनाएगी। माहिरा यह सोचकर खुश हो रही होगी कि आज से उसकी लाइफ में प्रीता का चैप्टर हमेशा के लिए क्लोज हो जाएगा और वह पूरे समाज के सामने लूथरा परिवार की बहू बनकर पेश होगी।
पवन, प्रीता को किडनैप करके ले जा रहा होगा कि इतने में करण अपने कमरे में प्रवेश कर लेगा। करण के आने की आहट सुनकर माहिरा घबरा जाएगी। अब क्या करण, प्रीता को बचा पाएगा यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता ने करण के पिता महेश को मारने की कोशिश के लिए माहिरा को फटकार लगाई। वहीं गुस्से में आकर प्रीता, माहिरा को थप्पड़ मार देती है क्योंकि माहिरा उससे कहती है कि अगर करण ने उसे नहीं स्वीकारा तो फिर वह उसे भी मार देगी।
पृथ्वी का भाई, पवन लूथरा हाउस में एन्ट्री करता है। माहिरा प्रीता को बताती है कि लूथरा हाउस में अब उसका समय समाप्त हो चुका है। प्रीता कमरे से भागने की कोशिश करती हुई नजर आती है लेकिन माहिरा क्रिकेट स्टंप से उसके सिर पर वार कर देती है। माहिरा के वार से घायल होकर प्रीता जमीन पर गिर जाती है।