Kundali Bhagya 28 December, Preview/upcoming Episode: टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कुंडली भाग्य को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता और करण के बीच बहस जारी रहती है और दोनों एक दूसरे से तर्क वितर्क करते हुए नजर आते हैं।

करण, प्रीता से कहता है कि प्रीता के दिल में उसके लिए अभी भी प्यार है लेकिन वो खुद से इस बातको छिपाने की कोशिश कर रही है। करण, प्रीता से कहता है कि वो मन ही मन उसे चाहती है लेकिन ये बात उसके सामने कहने से डर रही है। करण आगे कहता है कि जब भी वो प्रीता के आस-पास होता है तो वो खुश हो जाती है इसका साफ मतलब ये हुआ कि प्रीता उसे पसंद करती है। हालांकि करण की बातें सुनकर गुस्से से प्रीता कहती है कि तुम गलत कह रहे हो।

अब क्या प्रीता, करण को पुरानी सारी बातें याद दिलाएगी जो उसने उसके साथ किया है। हो सकता है कि प्रीता करण से कहे कि करण उससे प्यार करता है और वो उसे छिपाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि करण ने जाने अनजाने में प्रीता से अपने दिल की बात कह दी थी कि वो उससे बेहद प्यार करता है और ये बात प्रीता जानती है। अब देखना होगा कि प्रीता को प्यार की याद दिलाते दिलाते क्या करण खुद ही प्रीता के प्यार में खुद को घिरा न पाए।

कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि प्रीता और ऋषभ हॉल में एक-दूसरे के आमने-सामने आते हैं, जिसमें उन्हें करण के झूठ के बारे में पता चलता है और दोनों साथ में कुछ करने का प्लान बनाते हैं।

वहीं प्रीता, करण के निर्देशानुसार माहिरा की आरती करती है। बाद में प्रीता, करण के व्यवहार के चलते काफी दुखी होती है और एक कमरे के अंदर रोती है जहां करण उसे नोटिस करता है। प्रीता को रोता हुआ देख करण उसे ताना देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है लेकिन प्रीता चुप नहीं रहती और वो भी करण को सुना देती है।