Kundali Bhagya, 27 Sept 2019 Upcoming Episode: शो कुंडला भाग्य में जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। प्रीता की जिंदगी में एक के बाद एक कई सारे तूफान आ रहे हैं। तो वहीं करण भी धोखेबाज निकला। प्रीता और करण की शादी से कई लोगों को दिक्कतें हों गई हैं। हालांकि करण ने तो खुद प्रीता को इतना बड़ा धोखा दिया है। फिर भी प्रीता के दुश्मन अलग चालें चल रहे हैं। करण प्रीता गलती से भी करीब न आ जाएं इसके लिए एक शख्स नया प्लान बना रहा है। ये भी पढ़ें: सलमान खान के शो में एंटर होंगी कोएना मित्रा, बिग बॉस के घर में ये सेलेब्स बिखेरेंगे जलवे!

जी हां, आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण की बुआ करण को पट्टी पढ़ाती दिखाई देगी। राखी के सामने बुआ कहेगी कि करण इस सदमें से बाहर निकल आए इसके लिए उसकी शादी करादो। वैसे भी प्रीता से हुई शादी का कोई मतलब नहीं है वह धोखे वाली शादी थी। करण मन ही मन प्रीता से प्यार करता है लेकिन बदले की भावना में बह रहे करण को जब होश आएगा तब तक सब खत्म हो चुका होगा।ये भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाा है- जज्बाती होकर वेदिका ने लिया बड़ा फैसला, सौतन को मौत के मुंह से बचा पाएगी नयरा…

इधर करण का भाई ऋषभ प्रीता से शादी के लिए तैयार हो जाएगा। यानी आने वाले एपिसोड में रिश्तों के बीच क्रॉस कनेक्शन नजर आ सकते हैं। जहां करण और प्रीता की शादी हुई है। प्रीता लूथरा परिवार में प्रवेश करेगी लेकिन इस बार वह बनेगी ऋषभ की दुल्हन। वहीं करण अपनी बहन की दोस्त से शादी करेगा। ऐसे में करण और प्रीता फिर भी दिल दिल में एक दूसरे को चाहते दिखेंगे लेकिन कुंडली में भाग्य का लिखा कोई नहीं ठुकरा पाएगा।:-

Live Blog

Highlights

    17:54 (IST)27 Sep 2019
    ऋषभ से शादी के लिए मानेगी प्रीता!

    करण ने जितना प्रीता को तड़पाया है। प्रीता भी आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा करती दिखेगी जिससे करण काफी दुखी होगा। क्योंकि करण प्रीता से प्यार करता है, जिसे वह समझ नहीं पाया कि वह खुद से क्या चाहता है। अब ऐसे में प्रीता करण को काफी परेशान करेगी। आने वाले एपिसोड में प्रीता करण के भाई ऋषभ से शादी के मान जाएगी!

    17:21 (IST)27 Sep 2019
    गिर कर एक बार फिर से खड़ी उठी प्रीता..

    प्रीता का हो गया था रो रो कर बुरा हाल, मां ने ऐसे दी हिम्मत..

    15:45 (IST)27 Sep 2019
    करीना की चाल पर कुंडली भाग्य के फैंन ने ऐसे किया रिएक्ट...

    करीना की इस चाल पर फैंस देखें कैसे कर रहे रिएक्ट

    15:32 (IST)27 Sep 2019
    करण की फिर से शादी कराएगी करीना, प्रीता को चोट पहुंचाने की कोशिश होगी नाकाम..

    करीना अब करण को बचाने के लिए तरकीबें निकाल रही है। ऐसे में वह राखी आंटी को कहेगी की करण कि फिर से किसी और से शादी करादो।

    15:29 (IST)27 Sep 2019
    KUNDALI BHAGYA में आय़ा नया मोड़, प्रीता करण को ऐसे सिखाएगी सबक

    KUNDALI BHAGYA में आय़ा नया मोड़, प्रीता करण को ऐसे सिखाएगी सबक

    13:19 (IST)27 Sep 2019
    देखें कहां तक पहुंची प्रीता और करण की अनोखी प्रेम कहानी..

    देखें कहां तक पहुंची प्रीता और करण की अनोखी प्रेम कहानी..

    13:02 (IST)27 Sep 2019
    करण के लिए बोले फैंस क्या से क्या हो गए देखते-देखते

    प्रीता की जिंदगी करण पूरी तरह से तबाह कर चुका है। फैंस भी इस शो के ट्रैक से काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि' आखिर मेकर्स चाहते क्या हैं', 'क्या से क्या हो गए देखते देखते'। 

    11:49 (IST)27 Sep 2019
    खुद को दोष दे रही प्रीता, क्यों की दोस्ती फिर.. प्यार

    दूसरी प्रीता खुद को दोष देती दिखेगी कि उसने करण से दोस्ती ही क्यों दी, उसने अपनी जिंदगी में करण जगह क्यों दी? खुद से वह इस तरह के सवाल करते हुए रोती नजर आएगी। ऐसे में अब शो को देख कर लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में ऋषभ प्रीता का हाथ थामने की गुजारिश करेगा, क्योंकि वह प्रीता से प्यार भी करता है और उसे रोते हुए नहीं देख पा रहा। ऐसे में क्या करण प्रीता को अपनी जिंदगी से जाने देगा? क्या प्रीता करण के बड़े भाई का हाथ थाम लेगी? क्या वह भी अब करण से बदला लेगी? ये जानना काफी दिलचस्प होगा

    11:21 (IST)27 Sep 2019
    करण को समझाने पहुंचा ऋषभ, लेकिन कुछ नहीं हुआ हासिल..

    इधर, करण का भाई ऋषभ प्रीता से प्यार करता था। लेकिन करण ने मंडप में पृथ्वी की जगह लेकर पृथ्वी के सात-साथ ऋषभ का भी पत्ता काट दिया। अब जब ऋषभ को इस बारे में खबर हुई है कि करण ने प्रीता के साथ धोखा किया है, ये बात उसे बर्दाश्त नहीं हो पा रही । वह करण को समझाने जाता है। अब आने वाले एपिसोड में करण को ऋषभ करता नजर आएगा कि वह प्रीता जी के साथ ऐसा क्यों कर रहा है। वह बहुत अच्छी लड़की हैं।

    11:14 (IST)27 Sep 2019
    करण ने तोड़ा दिल, टूट चुकी है प्रीता

    शो कुंडली भाग्य में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। फैंस इस ट्रैक को काफी पसंद कर रहे हैं। प्रीता और करण की शादी के बाद कहानी ने अब नया मोड़ ले लिया है। बदले करण ने प्रीता को अपनाने से साफ इनकार कर दिया है। तो वहीं प्रीता टूट गई है।

    10:32 (IST)27 Sep 2019
    करण ने प्रीता को नहीं छोड़ा कहीं का! ऋषभ का भी काटा पत्ता..

    शो कुंडली भाग्य में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। फैंस इस ट्रैक को काफी पसंद कर रहे हैं। प्रीता और करण की शादी के बाद कहानी ने अब नया मोड़ ले लिया है। बदले करण ने प्रीता को अपनाने से साफ इनकार कर दिया है। तो वहीं प्रीता टूट गई है। इधर, करण का भाई ऋषभ प्रीता से प्यार करता था। लेकिन करण ने मंडप में पृथ्वी की जगह लेकर पृथ्वी के सात-साथ ऋषभ का भी पत्ता काट दिया।