Kundali Bhagya 27 Nov 2019 Episode: शो कुंडली भाग्य में एक बार फिर से एक्साइटमेंट से भरे एपिसोड दिखाए जा रहे हैं। करण और प्रीता की शादी टूटने के बाद अब प्रीता की फिर से शादी हो रही है-पृथ्वी से। अब ऐसे में कहीं फिर से वही सब तो दोबारा नहीं होने वाला जैसे पहले हुआ था? यानी पहले भी प्रीता की शादी पृथ्वी से ही हो रही थी, लेकिन दिलजले आशिक की तरह करण ने चाल चली और पृथ्वी को किडनैप कर खुद मंडप पर बैठ गया था। इसके बाद अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है फिर से करण कुछ ऐसा ही करे?
करण और प्रीता की इतनी फैन फॉलोइंग है कि फैंस इन दोनों को ही साथ देखना चाहते हैं। मेकर्स ऐसे में इन दोनों के आगे पीछे ही कहानी बुन रहे हैं। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण प्रीता के घर पहुंचता है, उस वक्त प्रीता की मां उसे लाल जोड़ा दिखा रही होती है जो उसने शादी में पहनना है। ऐसे में करण ये सब देख कर इमोशनल हो जाता है। उसकी आंखें भर जाती हैं और वह प्रीता को और प्रीता उसे देख रहे होते हैं:-
https://www.youtube.com/watch?v=NJ2ItjGVJHI
सृष्टि, प्रीता को देखकर काफी परेशान है और उसे अपनी बहन की चिंता है ऐसे में वो करण से प्रीता को लेकर बात करती नजर आ सकती है। करण जितना भी इनकार करे पर वो प्रीता से प्यार करता है और उसका प्यार उसकी आंखों में साफ नजर आता है।
प्रीता से जुदाई पृथ्वी से बरदाश्त नहीं होगी ऐसे में वो करण और प्रीता की जिंदगी में जहर घोलने के लिए कोई साजिश रच सकता है।
प्रीता की मां सरला एक बार फिर प्रीता और करण के चक्कर में बीमार पड़ सकती है। हालांकि प्रीता बहुत कोशिश कर रही है कि उसकी मां को किसी तरह की कोइ तकलीफ न हो लेकिन बेटी का दुख मां से देखा नहीं जाएगा।
प्रीता, पृथ्वी से प्यार नहीं करती इस बात में तो किसी को भी कोई शक नहीं है लेकिन फिर भी हालात के आगे मजबूर होकर उसे शादी करनी पड़ रही है ऐसे में प्रीता की बहल सृष्टि उसे समझाएगी
इधर, करण का भाई ऋषभ उसे कहता है कि तू क्या फिर से इस सिचुएशन में पड़ना चाहता है । ये तू गलत कर रहा है।' पिछली बार भी करण प्रीता और पृथ्वी की शादी तुड़वाता है। ऐसे में करण का भाई उसे याद दिलाते हुए कहता है कि क्या तू फिर से ऐसा चाहता है। इस पर करण सोच में पड़ जाता है। अब सोशल मीडिया पर हंसी मजाक करते फैंस और यूजर्स कह रहे हैं कि करण इस बार भी सबकी नाक के नीचे से प्रीता को वटका के ले जाएगा।
करण इससे पहले चोरी छिपे प्रीता को देखने को पहुंचता है कि क्या सच में प्रीता की शादी हो रही है। वहां पहुंचने के बाद प्रीता की आंखे करण को देख नम हो जाती हैं। करण भी रोंदी सूरत लिए होता है..
शो से एक और नया प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रीता दुल्हन की तरह सजी दिख रही है। प्रीता पृथ्वी से शादी करने जा रही है। ऐसे में प्रीता कहती सुनाई देती है कि उसे किसी से कोई उम्मीद नहीं है। प्रीता की बहन कहती है कि दीदी आप ये ठीक नहींकर रही। क्या पता करण जीजू आ जाएं। इसके बाद प्रीता कहती है कि ऐसा कुछ नहीं होगा।
पृथ्वी की लाइफ में प्रीता को शर्लिन बिलकुल नहीं चाहती। इधर प्रीता डिस्टर्ब है क्योंकि करण ने उसके साथ अच्छा नहीं किया। तो ऐसे में नाराजगी में प्रीता ने बड़ा फैसला ले लिया है। पृथ्वी से शादी कर के क्या प्रीता सुखी रह पाएगी? क्या करण ऐसा होने देगा? कहीं इस बार भी करण मंडप से प्रीता को उड़ा तो नहीं ले जाएगा?
पृथ्वी प्रीता को किसी भी कीमत पर पाना चाहता है। प्रीता नहीं जानती कि शर्लिन और पृथ्वी के बीच में क्या है। बता दें, शर्लिन पृथ्वी के बच्चे की मां बनने वाली है। ऐसे में प्रीता की जिंदगी तबाह होने को है क्योंकि प्रीता से पृथ्वी शादी करने जा रहा है। हालांकि शर्लिन को इस बारे में पता नहीं है, लेकिन जब पता होगा को वह भी अपनी अडंगियां जरूर डालेगी।
फैंस एक बार फिर से पृथ्वी को मायूस होते देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पिछली बार पृथ्वी सहरा पहन कर दूल्हा तो बन गया था लेकिन प्रीता का पति नहीं बन पाया था। करण ने जो बाजी मार ली थी। लेकिन बाद में करण के धोखे की वजह से प्रीता और करण में डिफ्रेंस आने लगे थे। अब फिर से प्रीता की शादी पृथ्वी से होने जा रही है, फिर भी करण को बर्दाश्त नहीं है क्योंकि वह प्रीता से प्यार करता है पर दिखाता नहीं। तो क्या करण फिर से पिछली बार की तरह पृथ्वी की जगह खुद को सेट कर लेगा?