Kundali Bhagya 27 July 2020 Preview episode: कुंडली भाग्य की कहानी ने रोचक मोड़ ले लिया है। करण, माहिरा से शादी करने के लिए एक बार फिर से तैयार हो गया है। लेकिन करण चाहकर भी प्रीता को भुला नही पा रहा है यही वजह है कि माहिरा से शादी करने के लिए तैयार होने के बावजूद करण चाहता है कि हर पल प्रीता उसके साथ रहे।
कुंडली भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण प्रीता के घर जाता है और उसका हाथ पकड़कर उसे लूथरा हाउस चलने के लिए कहता है। इस दौरान भावुक मन से प्रीता करण से पूछती है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है। प्रीता के सवाल का जवाब देते हुए करण कहता है कि वो चाहता है कि प्रीता खुद अपनी आंखों से देखे कि उसके बिना भी वो खुश रह सकता है।
करण कहता तो कुछ है लेकिन उसके दिल में क्या है ये बात सब जानते हैं। आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से प्रीता का प्यार करण पर हावी हो जाएगा और माहिरा के हाथ मायूसी ही लगेगी। करण और प्रीता के रिश्तों में प्यार बढ़ना तय है क्योंकि हो सकता है बहुत जल्द महेश को होश आ जाए और वो पूरे घरवालों को प्रीता की सच्चाई से वाकिफ करा दे।
वहीं अगर कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि माहिरा, करण से कहती है कि कहीं वो अपना वादा तो नही भूल गया। माहिरा कहती है कि करण तुमने मुझसे वादा किया था कि कोर्ट में अगर मैं तुम्हारा साथ दूंगी तो फिर तुम मुझसे शादी करोगे। माहिरा की बात सुनकर करण परेशान हो जाता है और कहता है कि वो अपने वादे से पीछे नही हटेगा और आज ही उससे शादी करेगा।