Kundali Bhagya 27 Jan 2020, Preview Maha Episode: कुंडली भाग्य में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। पिछले एपिसोड में देख चुके हैं कि प्रीता जेल से बरी हो चुकी है जिसे ऋषभ ने बेल दिलाई। वहीं शर्लिन की साजिशों में प्रीता एक बार फिर फंस जाएगी और पुलिस एक बार उसे जेल में डाल देगी। ये सब आज के महाएपिसोड में दिखाया जाएगा। वहीं करण भी प्रीता के पास जा पहुंचता है सारी बातों को साफ करने के लिए कि उसने माहिरा के साथ ऐसा क्यों किया।
अब आगे बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। प्रीता जेल जाएगी जिसको गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पहुंच जाती है। वहीं साथ में करण भी मौजूद होता है। प्रीता पुलिस के सामने गिड़गिड़ाएगी कि उसने कुछ नहीं किया है। ये बेल भी ऋषभ जी ने ही करवाई है। पुलिस प्रीता से कहती है कि इस बार उसे कोई नहीं बचा पाएगा। पुलिस की इन बातों को सुन करण भी देखते रह जाता है।
बता दें महाएपिसोड में ट्विस्ट का खुलासा होगा कि ये सब कुछ करण ही कर रहा है वह भी प्रीता को बचाने के लिए। ऐसा कर वह सारे सबूत इकट्ठा कर रहा है। करण को माहिरा पर शक हो चुका है जिसको लेकर सोचता है कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है। आगे के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण को माहिरा के खिलाफ सारे सबूत मिल जाएंगे।
करण के सबूत जुटाने के दौरान उसे एक्सीडेंट वाला क्लिप वीडियो मिल जाता है जो प्रीता को बचाने के लिए काफी होगा। इसके बाद वह प्रीता को बाइज्जत बरी करवा पाएगा। इसके साथ ही इसी एपिसोड में करण और प्रीता का रोमांस भी दिखाया जाएगा। करण प्रीता पर एतबार कर लेगा जो प्रीता के फैंस के लिए बहुत बड़ी जीत होगी। साथ ही करण और पुलिस को पता चल जाएगा कि प्रीता ने माहिरा को मारने की कोशिश नहीं की थी।