Kundali Bhagya 26th August 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है। शर्लिन और माहिरा का प्लान एक बार फिर फेल हो गया है लेकिन प्रीता लूथरा हाउस से बेघर हो गई है। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माहिरा करण और प्रीता की शादी के चलते काफी दुखी होती है। माहिरा गुस्से से करण के परिवार से पूछती है कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि मंडप में वह नहीं बल्कि प्रीता थी।

इन सबके बीच कुछ ऐसा होने वाला है जिसके चलते शर्लिन को माहिरा के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। माहिरा प्रीता को उकसाने के लिए शर्लिन को दोषी ठहराती है। माहिरा शर्लिन से कहेगी कि शादी के दौरान प्रीता उसके कमरे में आकर इस बात का जिक्र कर रही थी कि शर्लिन की वजह से ही उसे इस बात का एहसास हुआ कि वह करण की लीगल पत्नी है और करण पर पूरा अधिकार उसका है। शर्लिन और करण के घरवाले माहिरा को समझाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।

वहीं दूसरी ओर कुंडली भाग्य में दिखाया जाएगा कि राखी मंदिर में बैठकर रोती है। वह कहती है कि प्रीता ने कुछ भी गलत नहीं किया, लेकिन वह हर किसी को उसका अपमान करते हुए नहीं देख सकती थी। शर्लिन, पृथ्वी से कहती है कि प्रीता ने फिर से करण से शादी कर ली है। पृथ्वी इस बात को सुनकर चौंक जाएगा और वह सरला से इस बारे में बातचीत करने का फैसला करेगा।

 

View this post on Instagram

 

Precap for 28 august 2020 #kundalibhagya #PreeRan

A post shared by PRASHANSA (@preeran_kundalibhagya) on

कुंडली भाग्य के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि करण से शादी न कर पाने के दुख में माहिरा खुदको नुकसान पहुंचाने का सोचती है। शर्लिन, माहिरा के दिमाग में यह बात डाल देती है कि अगर उसे प्रीता को घर से बेघर करना है तो इसके लिए सबके सामने आत्महत्या करने का नाटक करना होगा। शर्लिन माहिरा को खुदको जलाने का नाटक करने के लिए कहती है। शर्लिन की बात सुनकर माहिरा कहती है कि वह ऐसा नहीं करेगी क्योंकि उसे डर है कि कहीं ऐसा करने के चक्कर में उसे नुकसान न पहुंच जाए।