Kundali Bhagya Latest Updates: शो कुंडली भाग्य में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। फैंस इस ट्रैक को काफी पसंद कर रहे हैं। प्रीता और करण की शादी के बाद कहानी ने अब नया मोड़ ले लिया है। बदले करण ने प्रीता को अपनाने से साफ इनकार कर दिया है। तो वहीं प्रीता टूट गई है। इधर, करण का भाई ऋषभ प्रीता से प्यार करता था। लेकिन करण ने मंडप में पृथ्वी की जगह लेकर पृथ्वी के सात-साथ ऋषभ का भी पत्ता काट दिया। अब जब ऋषभ को इस बारे में खबर हुई है कि करण ने प्रीता के साथ धोखा किया है, ये बात उसे बर्दाश्त नहीं हो पा रही । वह करण को समझाने जाता है। अब आने वाले एपिसोड में करण को ऋषभ करता नजर आएगा कि वह प्रीता जी के साथ ऐसा क्यों कर रहा है। वह बहुत अच्छी लड़की हैं।
दूसरी तरफ अपकमिंग एपिसोड में प्रीता खुद को दोष देती दिखेगी कि उसने करण से दोस्ती ही क्यों दी, उसने अपनी जिंदगी मे ंकरण जगह क्यों दी? खुद से वह इस तरह के सवाल करते हुए रोती नजर आएगी। ऐसे में अब शो को देख कर लग रहा है कि आने वाले एपिसोड में ऋषभ प्रीता का हाथ थामने की गुजारिश करेगा, क्योंकि वह प्रीता से प्यार भी करता है और उसे रोते हुए नहीं देख पा रहा। ऐसे में क्या करण प्रीता को अपनी जिंदगी से जाने देगा? क्या प्रीता करण के बड़े भाई का हाथ थाम लेगी? क्या वह भी अब करण से बदला लेगी? ये जानना काफी दिलचस्प होगा:-
कुंडली भाग्य में अब नया मोड़ आएगा। प्रीता की मां सरला ने उसे नई दिशा दी है। ऐसे में प्रीता की आंखें खुली हैं। प्रीता ने सब कुछ भुलाने का फैसला किया है। लेकिन गले से मंगलसूत्र नहीं उतारा। यानी प्रीता अभी भी करण से प्यार करती है लेकिन वह अब अपनी जिंदगी में कॉन्संट्रेट करेगी। प्रीता सारी रात रोने के बाद नई सुबह का स्वागत करती है। उसकी मां ने रात में ही कहा था कि आज जितना रोना है रोले। कल की सुबह एक नई सुबह होगी। प्रीता ने ठीक वैसा ही किया।
पिछले दिनों पचा चला था कि करण का बड़ा भाई ऋषभ प्रीता को पसंद करता है। मंडप में भी वह प्रीता से शादी करने के लिए तैयार होता है लेकिन उससे पहले करण वहां आ जाता है। प्रीता की बहन के आगे ऋषभ कंफेस भी करता है। जबकि प्रीता की बहन चाहती है कि प्रीता की शादी करण से हो और हो भी जाती है।
करण की इस हरकत पर नाराज हो गया लूथरा परिवार, राखी आंटी ने ऐसे किया रिएक्ट
सरला दे रही दोष, प्रीता की बर्बादी की जिम्मेदार वह खुद..जी हां, प्रीता की मां बहुत दुखी है। गुस्से में वह प्रीता को काफी कुछ सुना रही है कि ये सब उसकी नादानी की वजह से हुआ है।
इधर, पृथ्वी गुस्से से लाल पीला हो रहा है। करण के खून का प्यासा पृथ्वी प्रीता को बद्दुआ देता दिखेगा । साथ ही कहेगा कि अब आपको मेरी सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होगी प्रीता जी...
रो रो कर प्रीता का बुरा हाल, करण को कोस रही है कुछ ऐसा..
कहानी में अब नया मोड़ आने वाला है शो में प्रीता से करण की शादी हो चुकी है। जिसे मानने के लिए अब करण तैयार नहीं । ऐसे में अब ऋषभ आगे आएगा और प्रीता को इंसाफ दिलाएगा। वहीं करण अपने भाई से गुस्से में कहता दिखेगा कि अगर वह प्रीता को इंसाफ दिलाएगा तो उसे करण को भी इंसाफ दिलाना पड़ेगा...