Kundali Bhagya 26 February 2020 Preview Episode: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है शो में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुंडली भाग्य की कहानी काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है जहां एक ओर ऐसा लग रहा है कि करण और प्रीता का मिलन होकर रहेगा वहीं दूसरी ओर माहिरा और शर्लिन प्रीतो को बरबाद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। कुंडली भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीता अपनी बहन सृष्टि को बताती है कि लूथरा हाउस के सभी सदस्य करण की वजह से ही उसकी मदद कर रहे हैं क्योंकि करण उनके परिवार का हिस्सा है।

वहीं माहिरा, शर्लिन से कहती है कि उसके पास एक विशेष प्रकार की गैस है जिसे वो घर में सभी पर स्प्रे करने की योजना बना रही है। माहिरा, शर्लिन से कहती है कि इस गैस से घर में मौजूद सभी लोग कम से कम दस मिनट के लिए बेहोश हो जाएंगे। माहिरा का कहना है कि वो उन दस मिनट के दौरान ट्रक चालक को भागने में मदद करेगी ताकि प्रीता जेल से न छूट पाए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या माहिरा की योजना सफल होती है या नहीं।

वहीं अगर बीते एपिसोड की बात करें तो कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि करण और प्रीता छत पर छिप जाते हैं, जबकि ऋषभ पुलिस को दादी के कमरे में ले जाता है। जब वे सैमी को खिड़की से घुसते देखते हैं तो फिर पुलिस सैमी को देख लेती है। सैमी पुलिस के सवालों से बचने के लिए अपनी नींद में चलने का नाटक करता है। इसके बाद पुलिस छत की भी जांच करने का निर्णय लेती है।

प्रीता और करण पानी की टंकी में छिपे हुए होते हैं और लगभग पुलिस को बेवकूफ बनाने का प्रबंध कर लेते हैं। हालांकि, इंस्पेक्टर हवलदार से पानी की टंकी की जांच करने के लिए कहता है। करण और प्रीता पानी के भीतर जाते हैं और पुलिस की छत छोड़ने तक अपनी सांस रोकते हैं। वहीं शर्लिन और माहिरा को लगता है जैसे सब कुछ उनके खिलाफ और प्रीता और करण के फेवर में हो रहा है।