Kundali Bhagya Latest Updates: जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में इस वक्त बेहद चौंका देने वाला सीन दिखाया जा रहा है। शो में खुलासा हुआ है कि मायरा भी करण को बेहद चाहती है। पिछले दिनों पचा चला था कि करण का बड़ा भाई ऋषभ प्रीता को पसंद करता है। मंडप में भी वह प्रीता से शादी करने के लिए तैयार होता है लेकिन उससे पहले करण वहां आ जाता है। प्रीता की बहन के आगे ऋषभ कंफेस भी करता है। जबकि प्रीता की बहन चाहती है कि प्रीता की शादी करण से हो और हो भी जाती है। अब आने वाले एपिसोड में सबके सामने ये बात आने वाली है कि मायरा करण को दिलोजान से चाहती है।

मायरा को इस बारे में खबर हो गई है कि करण ने प्रीता से शादी कर ली है। जब इस बारे में सुन कर मायरा रोने लगेगी तो करण की बहन देख लेगी और वह पूछेगी कि वह क्यों रो रही है। इसके बाद मायरा अपना हाल-ए-दिल बयां करेगी। करण की बहन यह सुन कर शॉक में आ जाएगी। जानिए आगे आने वाले एपिसोड में और क्या क्या देखने को मिल सकता है:-

Live Blog

15:34 (IST)25 Sep 2019
ऋषभ का रिएक्शन देखना चाह रहे हैं फैंस...

कुंडली भाग्य में कहानी नए नए मोड़ ले रही है। एक तरफ करण प्रीता से शादी कर चुका है। प्यार होने के बाद भी वह प्रीता के लिए नफरत दिखा रहा है। तो वहीं ऋषभ को अभी इस हकीकत का अंदाजा नहीं है। ऋषभ भी प्रीता से प्यार करता है औऱ शादी करना चाहता था। ऐसे में फैंस अब ऋषभ का रिएक्शन देखने के लिए उकावले हैं।

15:11 (IST)25 Sep 2019
बीच राह में छोड़ गया करण, ढाएगा प्रीता पर और भी सितम

बीच राह में छोड़ गया करण, ढाएगा प्रीता पर और भी सितम: करण आने वाले एपिसोड में प्रीता को टॉचर्र करता और परेशान करता नजर आएगा। वह कहेगा कि प्रीता इस घर में न रहे वह चाहता है। लेकिन प्रीता हार नहीं मानेगी। वह अपनी मां की सिखाई बात को पल्ले में बांध कर जबरन करण के घर रहने आएगी और हालातों से लड़ेगी। इस बीच करण प्रीता को काफी तंग करता दिखेगा।

14:04 (IST)25 Sep 2019
प्रीता को कुछ ऐसे छोड़ गया था करण, क्या सदमे को बर्दाश्त कर पाएगी प्रीता!

शो में जिस तरह से करण प्रीता को छोड़ जाता है फैंस इस बात से बेहद खफा हैं । इतना ही नहीं फैंस तो कह रहे हैं कि 'करण को कुछ पता तो है नहीं', तो किसी ने कहा कि 'करण को जोर का चांटा पड़ना चाहिए वह ठीक नहीं कर रहा।'

13:50 (IST)25 Sep 2019
'उससे बदला लेना चाहता था मैं..' चिल्ला-चिल्ला कर करण ने प्रीता के लिए उगला जहर..

'उससे बदला लेना चाहता था मैं..' चिल्ला-चिल्ला कर करण ने प्रीता के लिए उगला जहर.. करण ने बताया कि वह प्रीता से कितनी नफरत करता है। 

12:56 (IST)25 Sep 2019
लूथरा परिवार में प्रीता के दुश्मन, चलेंगे घटिया चाल..

सरला की मां को  लूथरा परिवार में काफी जलील किया जा रहा होता है। तब जाकर सरला अपना मुंह खोलती है और बताती है कि उनके करण ने मंडप में चोरी छिपे बैठ कर प्रीता से शादी करली। इसमें प्रीता का क्या दोष। य़े सुन कर करण की बुआ हैरान रह जाएगी और वह कहेगी कि जरूर प्रीता ने की कुछ कहा होगा। अब प्रीता की तो शादी हो गई है। लेकिन करण प्रीता की शादी का ये सफर आसान नहीं होगा। शर्लीन के साथ मिलकर बुआ कई घटिया चालें चलेंगी।

12:49 (IST)25 Sep 2019
करण प्रीता को नहीं लाया साथ, ये देख चौंक गई सरला

शो कुंडली भाग्य के फैंस चाहते थे कि करण और प्रीता की शादी हो जाए। तो शादी तो हो गई, लेकिन करण अब वैसा नहीं रहा जैसे वह पहले था प्रीता के लिए। बदले हुए करण को अब प्रीता से सिर्फ बदला लेना है। ऐसे में दुल्हन बनी प्रीता को करण बीच रास्ते में ही छोड़ कर चला जाता है। करण प्रीता को हर्ट करते हुए कहता है कि वह उससे प्यार व्यार नहीं करता। जब वह घर आता है तो देखता है कि प्रीता की मां सरला उसके घर है। सरला देखती है कि उसकी बेटी करण के साथ नहीं आई तो वह चौंक जाएगी।